‘कॉर्पोरेट घरानों का कर्जा माफ, मध्यम-वर्ग का जीना हराम’, राहुल गांधी ने केंद्र पर बोला हमला
4PM न्यूज़ नेटवर्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर तमाम पार्टी के नेता एक-दूसरे पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार (21 जनवरी) को मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था के विभिन्न सूचकांकों का हवाला देते हुए केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब सबकी मेहनत से अर्थव्यवस्था का पहिया घूम रहा है तो क्या उसमें आम लोगों को उनकी उचित हिस्सेदारी मिल पा रही है? साथ ही उन्होंने दावा किया कि “हानिकारक” GST और आयकर की मार ने गरीब और मध्यम वर्ग का जीना हराम कर रखा है, जबकि कॉर्पोरेट घरानों का कर्जा माफ किया जा रहा है।
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा
इसके साथ ही कांग्रेस सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा कि “मोदी जी के विकसित भारत की सच्चाई: मेहनत आपकी, मुनाफा किसका? आप सभी के खून पसीने से देश की अर्थव्यवस्था का पहिया घूम रहा है, लेकिन क्या आपको इसमें उचित हिस्सा मिल रहा है? जरा सोचिए।
राहुल गांधी ने दावा किया कि विनिर्माण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में हिस्सेदारी 60 साल के सबसे निचले स्तर तक चली गई तथा इस वजह से लोगों को रोजगार के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। कृषि क्षेत्र में गलत नीतियों ने किसान और खेत मजदूर की स्थिति बदहाल कर दी है। वे मुश्किल से अपना गुजारा कर पा रहे हैं। पिछले पांच वर्षों में श्रमिकों की वास्तविक आमदनी या तो स्थिर है या कम हुई है।
- राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि “हानिकारक” GST और आयकर की मार ने गरीब और मध्य वर्ग का जीना हराम कर रखा है, जबकि कॉर्पोरेट का कर्जा माफ किया जा रहा है।
- उन्होंने कहा कि आसमान छूती महंगाई के कारण अब न सिर्फ गरीब बल्कि वेतनभोगी वर्ग भी अपनी जरूरतों के लिए कर्ज लेने को मजबूर है।