रोहित का संन्यास: अब कौन होगा कप्तान?

  • टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए गिल पहली पसंद बुमराह भी रेस में शामिल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। स्टार बल्लेबाज ने अगले महीने 20 जून से शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे से पहले इसकी घोषणा की। इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में भारत के अभियान की शुरुआत भी होगी। अब रोहित के संन्यास के बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि टीम का नया टेस्ट कप्तान कौन होगा? इसके लिए दो दावेदार बताए जा रहे हैं।
वहीं, रोहित की जगह प्लेइंग-11 में किस खिलाड़ी को शामिल किया जाएगा, इसको लेकर भी काफी चर्चा हो रही है। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रोहित बतौर ओपनर टेस्ट में बल्लेबाजी कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टेस्ट में कप्तानी के लिए फिलहाल बीसीसीआई और चयनकर्ताओं की पहली पंसद शुभमन गिल माने जा रहे हैं। 25 साल के इस बल्लेबाज को भारत का भविष्य का कप्तान माना जा रहा है। वनडे में तो शुभमन को उपकप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है। इसके पीछे की दूसरी वजह कोच गौतम गंभीर भी हैं। वह डबल्यूटीसी के नए चक्र की शुरुआत के साथ किसी युवा को कप्तानी करते देखना चाहते हैं ताकि भविष्य के लिए एक टीम बनाई जा सके। वहीं भारतीय टेस्ट कप्तानी के लिए दूसरी पसंद जसप्रीत बुमराह हैं। बुमराह की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहला टेस्ट जीता था। बुमराह मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं और एक तेज गेंदबाज होने की वजह से उनका अटैकिंग माइंडसेट है। कप्तानी करते हुए भी वह यही संदेश टीम को भी देते हैं और फ्रंट से लीड करते हैं। वहीं, रोहित केरिप्लेस खिलाड़ी के तौर पर श्रेयस अय्यर, सरफराज खान और साई सुदर्शन पर चर्चा चल रही है।

चेन्नई ने दिया केकेआर की उम्मीदों को झटका

कोलकाता। चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दो विकेट से हरा दिया। बुधवार को ईडेन गार्डंस में खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गत विजेता केकेआर ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 179 रन बनाए थे। जवाब में सीएसके ने 19.4 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 183 रन बनाए और सत्र की तीसरी जीत दर्ज की। इस शिकस्त ने केकेआर की प्लेऑफ की उम्मीदों को झटका दिया है। अजिंक्य रहाणे की टीम 12 मैचों में छह जीत और पांच हार के साथ छठे पायदान पर है।

Related Articles

Back to top button