सचिन पायलट ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, कहा- सरकार विफल

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने किरोड़ी लाल मीणा के कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफे पर तंज कसते हुए राज्य सरकार पर हमला बोला है…. देखिए खास रिपोर्ट....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने किरोड़ी लाल मीणा के कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफे पर तंज कसते हुए राज्य सरकार पर हमला बोला है…. सचिन पायलट ने कहा कि 6 महीने में ही सरकार के मंत्री इस्तीफा देने लगे हैं…. सचिन पायलट ने कहा कि सरकार बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी तो पुलिस का मनोबल भी टूटेगा… गौरतलब है कि हेड कांस्टेबल खुशीराम के मारे जाने की घटना के बाद टोंक-भांची गांव के लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया… टोंक में बजरी माफियाओं के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया…. साथ ही टोंक विधायक सचिन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए थे…. ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ…. इसके बाद सचिन पायलट और क्षेत्रीय सांसद हरीश चंद्र मीणा मृतक के परिवार से मिले…

वहीं सचिन पायलट ने कहा कि मृतक हेड कॉन्स्टेबल के 3 बच्चे हैं…. परिजनों की मांग है कि इनकी पढ़ाई की व्यवस्था राज्य सरकार करे… साथ आवास के साथ मृतक की पत्नी के लिए आर्थिक मदद भी सरकार करे… इसके साथ ही मृतक हेड कांस्टेबल को शहीद का दर्जा दिया जाए… सीडब्ल्यूसी मेंबर सचिन पायलट ने आगे कहा कि सरकार को संवेदनशील होकर मदद करनी चाहिए… हम विपक्ष में हैं और सदन और सदन के बाहर मांग रखेंगे… वहीं सचिन पायलट ने राज्य के शिक्षामंत्री मदन दिलावर की बयानबाजियों पर कहा कि उन्हें 24 घंटे विपक्ष के खिलाफ बयान देने की बजाय जनता के काम पर ध्यान देना चाहिए…. बहुत दिनों बाद ऐसा हो रहा है कि राज्य सरकार का बजट केंद्र सरकार के बजजट से पहले आ रहा है…. राजस्थान सरकार ने अंतरिम बजट पेश किया था पर बहुत बातें उनकी अभी पूरी नहीं हो पाई हैं… सरकार में तय नहीं हो पा रहा है कि कौन क्या जिम्मेदारी संभालेगा…. असमंजस की स्थिति बनी हुई है… खिंचाव है…. इतने सारे सत्ता के केंद्र बन चुके हैं… अभी सरकार को महज 6-7 महीने हुए हैं…

आपको बता दें कि सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान में बजरी माफियाओं का राज है… भजनलाल सरकार कानून व्यवस्था के मामले में विफल रही है… और उन्होंने कहा कि सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी है…. सरकार को गैर कानूनी काम करने वाले माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए… उन्होंने कहा कि वे विपक्ष में हैं…. गैर कानूनी काम करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए सदन में पूरी बात रखेंगे… सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान में सरकार बने अभी 7 महीने हुए हैं… सरकार के मंत्री अभी से ही इस्तीफा दे रहे हैं, जो कि सरकार की विफलता को दर्शाता है….

वहीं जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर सचिन पायलट ने मोदी सरकार पर हमला बोला…. और उन्होंने कहा कि सीमा पार से आतंकवादी घटनाएं हो रही हैं…. हमारे जवान शहीद हो रहे हैं. सरकार हाथ पर हाथ डालकर बैठी है… सरकार लोकसभा और राज्यसभा में दावा करती है कि जम्मू-कश्मीर में हालात बहुत बेहतर हैं… आतंकवादी हमारे जवानों को शहीद कर रहे हैं… सरकार को जवाब तो देना पड़ेगा… सुप्रीम कोर्ट कह चुका है कि सितंबर से पहले वहां चुनाव होने हैं… ऐसे में केंद्र सरकार को हालातों पर सोचना होगा…

 

 

Related Articles

Back to top button