सचिन पायलट का उपवास ढकोसला: नेता प्रतिपक्ष राठौड़
- कांग्रेस सरकार ने किसानों और युवाओं को ठगने का किया काम : जोशी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष बने राजेन्द्र राठौड़ ने कहा प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सरकार के साढ़े 4 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर अब उपवास का ढकोसला कर रहे हैं और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं। लेकिन उन्हें पता नहीं है कि प्रदेश सरकार के द्वारा गठित माथुर आयोग ने इस प्रकार के किसी भ्रष्टाचार से इनकार किया है।
उन्होंने सचिन पायलट पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे खुद 19 महीनों तक प्रदेश सरकार के अंग थे, लेकिन अब अपनी महत्वाकांक्षा की पूर्ति के लिए इस प्रकार के आरोप लगा रहे हैं। उन्होने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हु कहा कि यह सरकार किसी तरह अपना कार्यकाल पुरा करना चाहती है, क्यांकि मुख्यमंत्री को पता है कि आने वाले चुनावों में जनता प्रदेश से कांग्रेस की विदाई कर देगी। उधर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा किस कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के किसानों और युवाओं को ठगने का काम किया है। जोशी बोले- कांग्रेस के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 1 से 10 तक गिनती करते हुए कहा था कि सरकार बनने के 10 दिन के भीतर किसानों के कर्जे माफ कर दिए जाएंगे, लेकिन सरकार के साढ़े 4 साल होने पर भी मुख्यमंत्री का ध्यान किसान पर नहीं गया है। जोशी ने कहा कांग्रेस ने घोषणा पत्र में यह वादा किया था कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। लेकिन बेरोजगारी भत्ता देने की बजाय मुख्यमंत्री के नाक के तले पेपर लीक प्रकरण से प्रदेश के लाखों युवाओं का भविष्य अंधकार में हो गया है।