अर्शदीप-आवेश के बाद साईं-श्रेयस चमके
भारत ने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका आठ विकेट को रौंदा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले वनडे मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की है। पहले वनडे मुकाबले में आठ विकेट से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया है। भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में जीत हासिल 1-0 से सीरीज में बढ़त बनाई है। पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 116 रनों के छोटे स्कोर पर ही पवेलियन लौटा दिया था।
वहीं भारतीय टीम को जीत के लिए 117 रन चाहिए थे, जो टीम ने 16.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा एकदिवसीय मुकाबले 19 दिसंबर को पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जाएगा। पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को टारगेट का पीछा करने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। भारतीय टीम का पहला विकेट ऋ तुराज गायकवाड़ के तौर पर आउट हुआ जो 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद साइन सुदर्शन और श्रेयस अय्यर ने 88 रनों की साझेदारी की और मैच में भारत को शानदार जीत दिला दी। इस मैच में शानदार प्रदर्शन साईं सुदर्शन ने किया। चाइनीस मैच में 43 गेंद में नाबार्ड 55 रनों की पारी खेली। बता दे की साईं सुदर्शन का यह डेब्यू मुकाबला था। वही साईं का इस जीत में साथ दिया श्रेयस ने जिन्होंने 45 गेंद में 52 रनों की बेहतरीन पारी खेली। भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आवेश खान की शानदार गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिये जिससे तीन मैचों की श्रृंखला के पहले वनडे में टीम 27.3 ओवर के अंदर महज 116 रन पर आउट हो गयी। अर्शदीप ने अपने 10 ओवर के कोटे में 37 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि आवेश ने आठ ओवर में 27 रन पर चार विकेट चटकाये। एक सफलता कुलदीप यादव (तीन रन पर एक विकेट) को मिली। दक्षिण अफ्रीका के लिए एंडिले फेहलुकवायो ने 33 और सलामी बल्लेबाज टोनी डी जोरजी ने 28 रन का योगदान दिया। मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में युवा भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज असहज नजर आये।