साजिद खान ने अपने निधन की अफवाहों का किया खंडन बोले- मैं अभी जिंदा हूं

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
सोचो अगर कोई आपके घर सुबह-सुबह फोन करके आपके निधन से जुड़ी पड़ताल करने लगे तो आपका पहला रिएक्शन क्या होगा? यकीनन आप हैरान होंगे और उससे सबसे पहले यहीं बोलेंगे की मैं अभी जिंदा हूं। ऐसा ही कुछ जाने-माने डायरेक्टर साजिद खान के साथ हुआ है। दरअसल, गुरुवार की सुबह खबर आई कि अभिनेता साजिद खान का निधन हो गया। ऐसे में जैसे ही ये खबर सामने आई वैसे ही कई लोगों ने समझा की फिल्म डायरेक्टर साजिद खान का निधन हो गया और लोगों ने उनके घर फोन करना शुरू कर दिया। इसका खुलासा खुद डायरेक्टर ने वीडियो शेयर करके किया है। डायरेक्टर साजिद खान ने कुछ ही देर पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक चादर में लिपटे नजर आ रहे हैं और धीरे-धीरे उस चादर से बाहर आने की कोशिश करते हैं और बोलते है कि मदर इंडिया फिल्म जो 1957 में आई थी। उसमें जो छोटा बच्चा सुनील दत्त बना हुआ था, उसका नाम साजिद खान था। वो 1951 में पैदा हुआ था। मैं 20 साल बाद आया। उनकी बेचारे की मौत हो गई है और भगवान उनकी आत्मा को शांति दे, लेकिन मेरे कुछ गैरजिम्मेदार मीडिया वालों ने मेरी फोटो डाल दी। कल रात से लेकर आज सुबह तक मेरे पास क्रढ्ढक्क के मैसेज आ रहे हैं कि तू जिंदा है ना। इस वीडियो में डायरेक्टर ने बताया है कि मैं जिंदा हूं मुझे अभी आप लोगों का मनोरंजन करना है। बता दें, मदर इंडिया फिल्म के अभिनेता साजिद खान पिछले कुछ वक्त से कैंसर से जंग लड़ रहे थे, लेकिव वो यह लड़ाई 22 दिसंबर को हार गए थे। उन्होंने माया और द सिंगिंग फिलीपिना जैसी अंतर्राष्ट्रीय परियोजनाओं से भी प्रसिद्धि हासिल की थी।

Related Articles

Back to top button