संजय राउत का बड़ा दावा, बीजेपी ने गडकरी को हराने के लिए किया काम
शिवसेना सांसद संजय राउत के दावों ने पीएम मोदी और बीजेपी की असलियत को बाहर लाने का काम किया है... चुनाव के बाद बीजेपी में बड़ा बदलाव होने की संभावना है...
4पीए न्यूज नेचवर्कः लोकसभा चुनाव के छठे फेज का समापन हो चुका है… अब आगामी चरण के चुनाव प्रचार में राजनीतिक दल जुटे हुए हैं… और आखिरी चरण के चुनाव के लिए जनता को साधने के लिए खूब मेहनत से जुटे हुए हैं… इस बीच राजनीतिक बयानवाजी का दौर भी जारी है… जिससे सियासी पारा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है… आपको बता दें राजनीतिक बयानवाजी का स्तर बहुत निचले स्तर पर पहुंच चुकी है… देश के दूसरे सबसे अधिक सीटों वाले राज्य महाराष्ट्र में चुनाव संपन्न हो चुके हैं… और अब सभी की निगाहें रिजल्ट पर टिकी है… वहीं सभी उम्मीदवार अपने- अपने जीत का दावा कर रहें है… और सरकार बना रहे हैं… वहीं महाराष्ट्र में चुनाव खत्म होने के बाद सभी नेता दूसरे राज्यों में पहुंचकर चुनाव प्रचार करने में जुटे हैं… और पीएम मोदी समेत बीजेपी को घेरने का काम कर रहें हैं… बीजेपी के पिछले दस साल की नाकामी को गिना रहे है… वहीं अपनी हार से चिंतित मोदी का स्तर लगातार गिरता ही जा रहा है… मोदी अपने पद की गरिमा को भूल चुके हैं… और अब तक के सबसे निचले स्तर की बयानवाजी कर रहें है… जिससे देश की जनता में आक्रोश है…
इस बीच महाराष्ट्र के शिवसेना यूबीटी के दिग्गज नेता और सांसद संजय राउत के दावे से बीजेपी की नींद उड़ गई है… बीजेपी खेमें में खलबली मची हुई है… बता दें कि लोकसभा चुनाव के बीच संजय़ राउत ने बीजेपी और मोदी को लेकर ऐसे-ऐसे दावे कर दिए है… और जो बाते कह दी जो सीधे पीएम मोदी समेत बीजेपी के सभी नेताओं के कलेजे में लगी है… इस बीच संजय राउत के एक और दावे से बीजेपी खेमें में खलबली मच गई है.,,.. बता दें शिवसेना नेता संजय राउत ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह… और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने लोकसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को नागपुर लोकसभा सीट से हराने की कोशिश की थी…. और गडकरी को हराने के लिए कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ी थी… पहले पीएम मोदी नितिन गडकरी को टिकट ही नहीं देना चाहते थे… लेकिन बहुत लंबें इंतजार के बाद उनके टिकट को फाइनल किया और उलको हराने के लिए सभी प्लान बना लिया है… और नितिन गडकरी इस बार के लोकसभा चुनाव को हार जाएंगे…
आपको बता दें कि पीएम मोदी अपने आगे किसी भी नेता की लोकप्रियता को नहीं बढ़ने देना चाहते हैं… वहीं अगर उन्हें भनक लग जाती है… कि अगर कोई नेता उनसे आगे निकल रहा है… तो उसका कद घटाने के लिए… अपनी पूरी ताकत झोंक देते हैं… ऐसा ही कुछ गडकरी के साथ भी हुआ है… और उन्हें हराने के लिए बीजेपी के आलाकमान पीएम मोदी समेत सभी दिग्गजें ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है… और गडकरी को हराने के लिए पूरी प्लान सेट कर लिया है… जिसका खुलासा करते हुए संजय राउत ने बीजेपी को घेरा है…. बता दें कि पूरे दावे के साथ शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोकसभा चुनाव में नितिन गडकरी की हार के लिए काम किया…. राउत ने कहा कि फडणवीस न चाहते हुए भी गडकरी के लिए प्रचार किया… बता दें कि फडणवीस का गडकरी के लिए प्रचार करना तनिक भी गवांरा नही था… फिर भी दिखावे के लिए चुनाव प्रचार किया… बता दें कि नितिन गडकरी नागपुर से चुनाव लड़ रहे हैं… और यह दोनों भाजपा नेताओं (फडणवीस, गडकरी) का गृहनगर है…. जिसके चलते फडणवीस अपने किसी कैंडिडेट के लिए चाहते थे… लेकिन लाज बचाने के लिए बीजेपी ने नागपुर से गडकरी को टिकट दे दिया… उसके बाद गडकरी को हराने के लिए पूरा प्लान सेट कर दिया….
शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र सामना में एक लेख में संजय राउत ने लिखा कि पीएम मोदी, शाह और फडणवीस ने नागपुर में नितिन गडकरी की हार के लिए काम किया….. जब फड़नवीस को एहसास हुआ कि उन्हें हराया नहीं जा सकता, तो उन्होंने न चाहते हुए भी गडकरी के लिए प्रचार किया…. आरएसएस के लोग कह रहे हैं कि फडणवीस ने विपक्ष के लिए गडकरी को हराने का काम किया…. वहीं शिवसेना (यूबीटी) नेता ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र के
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हर निर्वाचन क्षेत्र में पच्चीस से तीस लाख रुपये बांटे थे… उनकी मशीनरी ने अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के उम्मीदवारों को हराने का काम किया…. उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर लोकसभा चुनाव के बाद मोदी-शाह सत्ता में लौटते हैं…. तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को बदल दिया जाएगा… ठीक कुछ दिन पहले यहीं दावा दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने किया था… कि पीएम मोदी अपने खास लोगों के लिए काम कर रहे है… और अपना रूतबा कायम रखने के लिए जो भी बीजेपी में उनसे आगे बढ़ेगा उसका कद तुरंत छोटा कर देंगे और अपने चाहने वाले को सत्ता की जिम्मेदारी सौप देगें… वहीं केजरीवाल ने भी दावा किया था कि सत्ता में आते ही पीएम मोदी… सीएम योगी को सीएम पद से हटा देंगे… क्योंकि कहीं न कहीं मोदी से कहीं अधिक लोकप्रियता बढ़ने लगी थी.,… एक समय में उनका यूपी में लहर था… बावजूद इसके उनको सत्ता ले बाहर कर दिया जाएगा…
आपको बता दें कि सभी बस चार जून के नतीजों का इंतजार है… और सभी आस लगाए बैठे की किसको जनता की कृपा मिलेगी… वहीं इस बयान के बाद महाराष्ट्र की सियासत में आग लग गई है… और चारों तरफ संजय राउत के दिए बयान पर हो रही है… अब इस दावे पर बीजेपी के नेता सफाई देनें में जुटे है कि कभी भी ऐसा नहीं रहा है… नितिन गडकरी जी भारतीय जनता पार्टी परिवार के अहम हिस्सा है… वहीं कहीं न कहीं ऐसी तीखी सच्चाई सुनने के बाद बीजेपी की हवा हवाई हो गई होगी…. और उन्होंने कहा कि चार जून को नतीजों के बाद शिवसेना यूबीटी के साथ वाले भी शायद ना रहें….. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर लोकसभा सीट से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं….. यहां पर पहले फेज में उन्नीस अप्रैल को वोटिंग हुई थी….. इस बार मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के गडकरी और कांग्रेस के विकास ठाकरे के बीच में था… जिसके चलते मुकाबला कांटे का था… वहीं अब देखना यह होगा की संजय राउत के इस दावे का असर चार जून को होता है… और गडकरी वहां से हार जाते हैं और बीजेपी अपने चाल बाजी में कामयाब हो जाती है…
बता दें कि शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र सामना में उन्होंने एक लेख में लिखा कि पीएम मोदी, अमित शाह शाह और फडणवीस ने नागपुर में गडकरी की हार के लिए काम किया…. जब फडणवीस को एहसास हुआ कि उन्हें हराया नहीं जा सकता…. तो वे अनिच्छा से गडकरी के लिए अभियान में शामिल हुए…. नागपुर में आरएसएस के लोग खुलेआम कह रहे हैं… कि फडणवीस ने गड़करी को हराने में विपक्ष की मदद की. शिवसेना (यूबीटी) नेता ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हर निर्वाचन क्षेत्र में पच्चीस से तीस करोड़ रुपये बांटे थे… और उनकी मशीनरी ने अजित पवार के नेतृत्व वाले राकांपा के उम्मीदवारों को हराने के लिए काम किया…..
बता दें कि महाराष्ट्र की अड़तालीस लोकसभा सीट पर उन्नीस अप्रैल से बीस मई तक पांच चरण में मतदान हुआ…. और उन्होंने कहा कि भाजपा एक पार्टी नहीं बल्कि एक परिवार है…. जिन लोगों ने हमेशा गुटबाजी की राजनीति की है…. वे पारिवारिक बंधनों को कभी नहीं समझ पाएंगे…. मोदी, शाह, योगी आदित्यनाथ, गडकरी और फडणवीस भाजपा के परिवार का हिस्सा हैं…. हम हमेशा पहले राष्ट्र, फिर पार्टी और सबसे बाद में स्वयं के सिद्धांत पर काम करते हैं… नागपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विकास ठाकरे ने कहा कि राउत ने अतीत में गडकरी की प्रशंसा की थी… और उन्होंने अपने लेख में दावा किया है कि भाजपा नेता लोकसभा चुनाव जीतेंगे…. इसलिए फडणवीस ने उनके लिए अनिच्छा से प्रचार किया…. वहीं आगे ठाकरे ने कहा कि उन्हें (राउत) कैसे पता है कि गडकरी जी चुनाव जीत रहे हैं….. क्या वह कोई ज्योतिषी हैं….
वहीं जब वह महा विकास आघाड़ी (एमवीए) का हिस्सा हैं….. तो उन्हें गडकरी के प्रति प्यार को अपने घर तक रखना चाहिए….. वहीं उन्होंने कहा कि खुलेआम गडकरी के पक्ष में लिखकर शिवसेना (यूबीटी) नेता एमवीए को नुकसान पहुंचा रहे हैं…. और हम कई वर्षों से भाजपा के खिलाफ लड़ रहे हैं…. और हमें राउत जी से प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है…. उन्हें लेख लिखने से पहले नागपुर की स्थिति को समझना चाहिए था…. एमवीए के एक नेता के रूप में, उन्हें ऐसे बयान नहीं देने चाहिए…. राउत पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि उन्हें ये आरोप लगाने में इतने दिन क्यों लगे? हम सभी राजग का हिस्सा हैं…. मैं मुंबई में नाला सफाई अभियान में व्यस्त हूं…. जिन लोगों ने सड़क मरम्मत कार्य और सफाई के नाम पर भारी रकम हड़प ली…. उन्हें हमें सिखाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए…. मुझे पता है कि उन्होंने (अविभाजित शिवसेना नियंत्रित बीएमसी) मुंबई में विभिन्न कार्य करने की आड़ में क्या किया….
वहीं संजय राउत समेत पूरा विपक्ष पूरे एक्शन मोड में है… और बीजेपी की नींद खराब कर दी और वो जब देखे तब पता नहीं कैसी कैसी बयान बाजी करते रहते है… वहीं इनसभी अटकलों का हल चार जून निकल आएगा… और जनता किसको सत्ता की जिम्मेदारी देती है… चार जून को साफ हो जाएगा…