आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए शेफाली नामित

  • मेंस खिलाड़ियों में एक भी भारतीय नहीं

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भारत की महिला खिलाड़ी शेफाली वर्मा को नवंबर महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड की रेस में शामिल किया गया है। इस लिस्ट में शामिल होने वाली वह अकेली भारतीय हैं। विमेंस वल्र्ड कप 2025 के फाइनल में शेफाली वर्मा 87 रन तेजतर्रार पारी खेली थी। वहीं मैच में 2 विकेट भी चटकाई थी। वहीं मेंस टीम के लिए चुने गए तीन खिलाडिय़ों में कोई भारतीय शामिल नहीं है।
प्रतीका रावल को चोट लगने की वजह से शेफाली वर्मा को टीम में शामिल किया गया था। शेफाली वर्मा के साथ इस अवॉर्ड की रेस में यूएई की कप्तान ईशा ओजा और थाईलैंड की थिपाचा पुथावोंग भी हैं। इन दोनों ने बैंकॉक में हुई महिला इमर्जिंग नेशंस ट्रॉफी में बेहतरीन खेल दिखाया था। ईशा ओजा ने टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाते हुए 137.50 के स्ट्राइक रेट से 187 रन बनाए और सात विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनीं। वहीं थाईलैंड की थिपाचा पुथावोंग 15 विकेट लेकर पूरे टूर्नामेंट में सबसे सफल गेंदबाज रहीं। फाइनल मुकाबले में उनके चार विकेट बेहद अहम साबित हुए और उसी की बदौलत थाईलैंड ने खिताब अपने नाम किया। वहीं पुरुष खिलाडिय़ों की कैटेगरी में इस बार साउथ अफ्रीका के ऑफ-स्पिनर साइमन हार्मर, बांग्लादेश के लेफ्ट-आर्म स्पिनर तैजुल इस्लाम और पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज को नॉमिनेट किया गया है। हार्मर ने हाल की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8.94 के बेहतरीन औसत से 17 विकेट झटके और दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ 2-0 की जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। इस प्रदर्शन ने उन्हें उपमहाद्वीप की पिचों पर खेलने वाले सबसे सफल स्पिनरों में से एक बना दिया है।

सचिन तेंदुलकर के तीन बड़े रिकॉर्ड खतरे में!

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट इतिहास में सचिन तेंदुलकर का नाम सम्मान, उपलब्धियों और असंभव रिकॉर्ड्स का प्रतीक माना जाता है, लेकिन अब समय के साथ उनके कुछ बड़े रिकॉर्ड ऐसे खिलाडिय़ों की पहुंच में आते दिख रहे हैं जो लगातार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं। चाहे वनडे हो या टेस्ट, तेंदुलकर के ऐतिहासिक आंकड़ों के करीब अब कुछ दिग्गज बल्लेबाज तेज रफ्तार से पहुंच रहे हैं। भारत में खेले गए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन तेंदुलकर 6976 रन के साथ अभी शीर्ष पर हैं, लेकिन विराट अब तक 6562 रन बना चुके हैं। वहीं कोहली ओवरऑल 84 शतक लगा चुके हैं। वह शतकों के शतक से 16 शतक दूर हैं। सिर्फ वनडे में नहीं, बल्कि टेस्ट में भी सचिन का सबसे बड़ा रिकॉर्ड दबाव में है। सबसे ज्यादा टेस्ट शतकों (51) का। इस लिस्ट में जो रूट 40 टेस्ट शतक दर्ज कर चुके हैं।

Related Articles

Back to top button