छापेमारी पर भड़के सिंहदेव, कहा निष्पक्ष नहीं ईडी
विपक्ष पर साधा जा रहा निशाना
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा छापेमारी करने के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ईडी पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि ईडी का व्यवहार निष्पक्ष नहीं लग रहा है।
उन्होंने कहा कि आईएएस अधिकारियों का नाम आना हम लोगों के लिए शर्म की बात है। अंदर ही अंदर ऐसा कुछ हो रहा था। ईडी का व्यहवार निष्पक्ष नहीं दिख रहा है। केंद्र की सरकार से जो विपक्ष में लोग हैं, उन्हीं से जुड़े लोगों पर कार्रवाई हो रही है फिर वो चाहे कर्नाटक, दिल्ली, महाराष्ट्र और अभी यहां पर भी। उन्होंने कहा कि इससे ईडी की छवि धूमिल हो रही है। ऐसा लगता है एकपक्षीय कार्यवाही हो रही है।