राष्ट्रीय दर्जा छिनने से टीएमसी पर असर नहीं: सौगत रॉय

  • बोले ममता के सांसद-हमें जो करना है हम करते रहेंगे

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कोलकाता। टीएमसी के सांसद सौगत रॉय ने कहा है कि चुनाव आयोग फैसले का पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सौगत रॉय ने चुनाव आयोग के आदेश पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, तृणमूल कांग्रेस को बहुत सारी कठिनाइयों से पार होना पड़ है। इससे भी हम पार हो जाएंगे। चुनाव आयोग का यह फैसला है। हमें जो करना है हम करते रहेंगे। इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हम अभी चुनाव आयोग के आदेश पर ज्यादा कुछ बोलना नहीं चाहते हैं। बाद में बोलेंगे।
ज्ञात हो कि चुनाव आयोग ने तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस ले लिया। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय  लोकदल, आंध्र प्रदेश में बीआरएस, मणिपुर में पीडीए, पुडुचेरी में पीएमके, पश्चिम बंगाल में आरएसपी और मिजोरम में एमपीसी का दर्जा भी छिन गया है। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि हाल में नॉर्थ-ईस्ट के तीन राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में प्रदर्शन के आधार पर एनसीपी नगालैंड और टीएमसी को मेघालय में राज्य स्तर के दलों के रूप में मान्यता दी जा रही है। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता मिल गई है।

Related Articles

Back to top button