सपा विधायक नाहिद हसन को चित्रकूट जेल किया गया ट्रांसफर
गैंगस्टर मामले में जेल में हैं बंद
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुजफ्फरनगर। कैराना सीट से सपा विधायक नाहिद हसन को जिला कारागार से चित्रकूट जेल भेज दिया गया है। बीते जनवरी माह में उन्हें गैंगस्टर के मामले में जेल भेजा गया था।
नाहिद हसन ने जिला कारागार से ही सपा के टिकट पर कैराना विधान सभा सीट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। तब से वह जिला कारागार में बंद थे। सूत्रों की माने तो शासन के आदेश पर मंगलवार को नाहिद हसन को जिला कारागर से चित्रकूट जेल भेजा गया है। देर रात कड़ी सुरक्षा के बीच नाहिद हसन को जिला कारागार से चित्रकूट के लिए रवाना किया गया। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने नाहिद हसन को दूसरी जेल भेजे जाने की पुष्टि की है। नाहिद हसन के मुजफ्फरनगर जिला कारागार से ट्रांसफर करने से पूर्व मंगलवार को दिन में जिला जज, डीएम व एसएसपी जिला कारागार में निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। इसके बाद शामली के जिला जज, डीएम और एसपी ने भी जिला कारागर का निरीक्षण किया था।