बिहार में भाजपा को नहीं जीतने देंगे एक भी लोक सभा सीट: तेजस्वी
महागठबंधन की सरकार बनने के बाद विपक्ष में बौखलाहट
केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर भी साधा निशाना
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। बिहार में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जारी बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली से पटना लौटने के बाद प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बार फिर भाजपा पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही विपक्ष में बौखलाहट है। पिछले बार के लोक सभा चुनाव में 40 में 39 सीटों पर जीत हुई थी लेकिन इस बार एक भी सीट नहीं जीतने देंगे।
उन्होंने कहा कि 2024 के लोक सभा चुनाव में बिहार में क्या होने वाला है, ये जानकर भाजपा बेचैन हैं। सीएम नीतीश कुमार के विपक्षी एकजुटता के प्रयास पर भाजपा के तंज पर तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के नेताओं के बीच कंपटीशन चल रहा है। सबको अपना काम करना है। तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर भी तंज कसा है। डिप्टी सीएम तेजस्वी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि केंद्रीय मंत्री पूर्णिया एयरपोर्ट का टिकट कटवा लें, मैं पैसा देने के लिए तैयार हूं। गौरतलब है कि अमित शाह ने बिहार के दो दिवसीय दौरे के दौरान इस बात की जिक्र किया था कि पूर्णिया में एयरपोर्ट बन गया है। इसको लेकर सत्ता पक्ष लगातार भाजपा पर हमलावर है। वहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी पटना में जन जागरण अभियान के दौरान भाजपा पर सियासी वार किया। उन्होंने कहा कि 2024 में भाजपा को जनता सबक सिखाएगी। लोक सभा चुनाव में बिहार में भाजपा को लोक सभा की एक भी सीट नहीं मिल पाएगी।