एसपी स्वप्रिल ममंगाई ने कहा यहां मतगणना से हुई छेड़खानी तो पुलिस मार देगी गोली

SP Swapril Mamangai said that if there is tampering with counting of votes, then the police will shoot

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सातों चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद अब 10 मार्च को होने वाली मतगणना के लिए प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों ने अपनी-अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसी कड़ी में कानपुर देहात के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 10 मार्च को होने वाली मतगणना की तैयारी को लेकर जानकारी दी है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद एसपी स्वप्रिल ममंगाई ने बताया कि मतगणना वाले दिन अगर कोई असामाजिक तत्व बाधा डालने या छेड़खानी करने की कोशिश करता है तो पुलिस की ओर से देखते ही उसको गोली मारने का आदेश दिया जाएगा।

आपको बता दें कि 10 मार्च को यूपी विधानसभा चुनावों में वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी। हालांकि मतगणना स्थल पर पोलिंग पार्टियां सुबह 6 बजे से ही तैनात हो जाएंगी। वैसे तो चुनाव आयोग की तरफ से पहले रुझान के आने में वक्त लगेगा लेकिन यूपी तक के प्रदेश भर में फैले रिपोर्टर्स के नेटवर्क की मदद से सुबह 8 बजे के तुरंत बाद ही आपको रुझान दिखाने लगेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button