माफिया अतीक अहमद की फरियाद पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया जवाब

Supreme Court replied on the complaint of Mafia Atiq Ahmed

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।

माफिया अतीक अहमद ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है। दरअसल माफिया अतीक अहमद को उत्तर प्रदेश जेल में ट्रांसफर किया जा रहा है।जिसके चलते माफिया अतीक अहमद ने खुद का जान का खतरा बताया था। बता दें अब इस याचिका पर 17 मार्च को सुनवाई होगी। माफ‍िया अतीक अहमद ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से सुरक्षा की मांग करते हुए याच‍िका दायर की थी। बता दें याच‍िका में कहा गया है कि 2005 के राजू पाल हत्याकांड के एक प्रमुख गवाह और उसके दो सुरक्षा गार्डों की गोली मारकर हत्या किए जाने के कुछ दिनों बाद उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा फर्जी मुठभेड़ में मारे जाने का डर है। सर्वोच्च न्यायालय में दायर याचिका में कहा गया है , कि उन्हें इस दौरान खत्म किया जा सकता है । केंद्र और राज्य सरकार को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्देश देने की मांग की गई है।

बता दें भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने गैंगस्टर विकास दुबे की 2020 में हुई मौत को याद दिलाई  पाठक ने उमेश पाल और पुलिसकर्मियों की हत्या को उत्तर प्रदेश सरकार पर ‘सीधा हमला’ बताया था। उन्होंने कहा अगर अतीक अहमद की भी गाड़ी पलट जाती है तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा। वहीँ उमेश पाल की हत्या के बाद विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी ने भी कहा था कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे।

Related Articles

Back to top button