तौकीद खान ने की खालिद रशीदी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्टï्रीय उपाध्यक्ष तौकीद खान गुज्जर के नेतृत्व में सपा का एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस कमिश्नर से मिला। उन्होंने सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले कथित मौलाना खालिद रशीदी के खिलाफ एफ आईआर दर्ज करवाकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मौलाना की टिप्पणी से देश की करोड़ों मातृशक्ति की भावानाओं को ठेस पहुंचा है, समाज के ऐसे लोग सजा के भागीदार हैं। इस दौरान एमएलसी अमित यादव, विकास यादव, लोहिया वाहिनी के राधेश्याम, अली खान मौजूद रहे।



