3 बच्चों की पिटाई कर युवक ने जबरन लगवाए ‘जय श्री राम’ के नारे, वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं। इस बीच मध्य प्रदेश के रतलाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक, 3 बच्चों की पिटाई करते हुए नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि एक युवक विशेष समुदाय के तीन बच्चों को थप्पड़ और चप्पल से पीटते हुए उनसे ‘जय श्री राम’ बुलवा रहा है. वीडियो में तीनों बच्चे रोते-चिल्लाते दिखाई दे रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक वीडियो वायरल होने के बाद बड़ी संख्या में विशेष समुदाय के लोगों ने माणक चौक थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी है।

जानिए पूरा मामला

इसे लेकर एएसपी राकेश खाखा का कहना है कि बच्चों के साथ मारपीट करने संबंधी वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो लगभग एक से डेढ़ माह पुराना बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में आरोपित की तलाश में साइबर टीम को लगाया गया है। विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी जल्द ही पकड़ा जाएगा।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • इस घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने बीती रात माणक चौक थाने का घेराव कर दिया।
  • जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइए देकर रवाना करवाया।
  • वहीं बच्चों के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है, पुलिस मामले की जांच- पड़ताल में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button