बैंड बाजे के भुगतान को लेकर भिड़े वर-वधू पक्ष, दुल्हन ने लौटाई बारात

पुलिस भी नहीं करा पायी सुलह दोनों पक्षों ने लेन-देन किया वापस

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
शाहजहांपुर। जिले में बैंड बाजे के भुगतान को लेकर वर-वधू पक्ष भिड़ गए। इसकी जानकारी जैसे ही दुल्हन को हुई तो उसने शादी से इनकार कर दिया। मामला पुलिस तक पहुंचा। समझौते की कोशिश नाकाम रही। लिहाजा बारात बिना दुल्हन के लौट गई।
फर्रुखाबाद के कंपिल कस्बा निवासी धर्मेंद्र की बारात सोमवार को मिर्जापुर में आई थी। बारात में कई कार्यक्रम संपन्न होने के बाद जब बैंड वालों ने वर पक्ष से अपना भुगतान मांगा तो उन्होंने यह कहकर देने से मना कर दिया कि वधू पक्ष के लोग उन्हें रुपये देंगे। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान दूल्हा धर्मेंद्र भी अपने गले में पड़ी वरमाला तोड़कर अपने परिजनों के पक्ष में खड़ा हो गया। यह बात वधू पक्ष के लोगों को और नागवार गुजरी और दुल्हन ने रिश्ता तोड़ दिया। पूरे मामले में मिर्जापुर के थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि बैंड वाले को रुपये देने को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे। वर पक्ष की तरफ से मारपीट और अपमान का आरोप लगाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस के हस्तक्षेप और क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के समझाने के बावजूद सहमति नहीं बनने पर दोनों पक्षों ने आपसी लेन-देन वापस कर दिया और बारात दुल्हन लिए बगैर लौट गई। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी भी पक्ष द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है।

Related Articles

Back to top button