जातिवाद और नफरत की राजनीति देश के लिए खतरा : कृष्णम

  • कासगंज में कांग्रेसी नेता ने झोली फैलाकर मांगे वोट

लखनऊ। कासगंज ने कांग्रेस के स्टार प्रचारक आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि आज देश में जातिवाद और नफरत की राजनीति का दौर चल रहा है। जो देश के भविष्य के लिए अच्छा संकेत नहीं है। एक समय आएगा जब देश में हिंदू मुसलमान तो बचेगा, लेकिन देशभक्त हिंदुस्तानी नहीं बचेगा। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शहर के बाहर पत्थर मैदान पर कासगंज विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप पांडेय के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों की दास्तां से देश को आजाद कराने के लिए सुभाष चंद्र बोस ने नारा दिया था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, लेकिन उन्होंने कभी यह नहीं सोचा कि यह देश बंगालियों का होना चाहिए। इसी तरह चंद्रशेखर आजाद, अशफाक उल्ला खान सहित तमाम देश भक्तों ने आजादी के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी दी, लेकिन कभी नहीं चाहा कि यह देश उनके पंथ या मजहब का हो। इन सभी के दिलों में हिंदुस्तान बसता था। ये सभी चाहते थे कि यह देश प्रत्येक हिंदुस्तानी का हो, लेकिन आज सोच बदल गई है।

उन्होंने विपक्षी दलों पर जातिवादी राजनीति करने का आरोप लगाया तो भाजपा पर धर्म के आधार पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह उत्तर प्रदेश भगवान राम, कृष्ण, भगवान वराह, अमीर खुसरो की जन्म स्थली है। हम महाराणा प्रताप, शिवाजी महाराज, महात्मा गांधी की संतानें हैं। हमें खतरा है तो जाति और धर्म के आधार पर होने वाली राजनीति से है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने जनसभा में पहुंची भीड़ से संवाद करते हुए कहा कि मैं आपसे कोई धन दौलत नहीं मांग रहा। केवल आपका एक वोट मांग रहा हूं। यदि आपके दिल में मेरे प्रति कोई मान सम्मान है तो अपना एक वोट मेरी झोली में डाल दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button