पूरा देश संविदा पर है, अब बचा ही क्या सिर्फ फौज रह गई है : आजम खान
- रामपुर में बीजेपी सरकार को घेरा-वोट डालें यह हमारा अधिकार
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रामपुर। काफी दिनों तक सार्वजनिक मंचों से दूर रहे सपा के वरिष्ठï नेता आजम खान ने यूपी नगर निकाय चुनाव प्रचार में जमकर भाजपा पर हमला बोला है। वरिष्ठ मुस्लिम नेता ने कहा कि मुझसे, मेरी बीवी, मेरी औलाद और चाहने वालों से क्या चाहते हो, कोई आए कनपटी पर गोली चलाकर चला जाए। बस इतना ही तो रह गया है।
बचा लो आज भी निजामे हिंद को, कानून को बचा लो… ये बातें आजम खान ने यूपी नगर निकाय चुनाव प्रचार के दौरान रामपुर में कही। आजम खान ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पूरा देश संविदा पर है। बचा ही क्या, सिर्फ फौज रह गई है, वह भी हुकूमत ए हिंद के पास है, वह रहनी चाहिए। वहीं, उन्होंने वोट डालने से रोके जाने पर बोलते हुए कहा कि जहां रोके वहीं बैठ जाओ आगे बढ़ो, वोट डालना हमारा हक है।
अतीक की ओर इशारा
आजम खान ने अतीक अहमद हत्याकांड की ओर इशारा करते हुए कहा कि क्या चाहते हो मुझसे, मेरी बीवी और मेरे बच्चों से? क्या चाहते हो कोई आए और कनपटी पर गोली चलाकर चला जाए। वोटिंग नहीं करने को लेकर आजम खान ने कहा की जहां रोके वहीं बैठ जाओ आगे बढ़ेंगे वापस नहीं जाएंगे, वोट डालेंगे। ये हमारा पैदाइशी हक है, जिसे हमसे दो बार छीना गया है, अगर तीसरी बार छीना गया तो जान लेना सांस लेने का हक भी बाकी नहीं रह पाएगा।