सरोजनी नगर सीट पर भाजपा और सपा में कांटे का मुकाबला
- राजेश्वर सिंह और अभिषेक मिश्रा दोनों देंगे एक-दूसरे को टक्कर
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने लखनऊ की सरोजनी नगर सीट पर सुपर कॉप से नेता बनने जा रहे राजेश्वर सिंह को प्रत्याशी बनाया है। वहीं अभिषेक मिश्रा को सपा ने उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में भाजपा और सपा में कांटे का मुकाबला हो गया है क्योंकि दोनों ही टक्कर के खिलाड़ी है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय के जॉइंट डायरेक्टर रहे राजेश्वर सिंह की वीआरएस मंजूरी के 24 घंटे के अंदर ही बीजेपी ने लखनऊ के सरोजनी नगर से टिकट दे दिया। राजेश्वर सिंह ने वीआरएस का ऐलान किया तो सबसे पहले चर्चा हुई कि वह गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट से चुनाव लड़ेंगे। फिर चर्चा हुई कि राजेश्वर सिंह अपने गृह जनपद सुल्तानपुर की सदर सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं लेकिन सुल्तानपुर की सदर सीट का इतिहास और वोटरों का अंकगणित राजेश्वर सिंह के लिए फिट नहीं था।
सरोजनी नगर का जातिगत गणित
राजेश्वर सिंह जिस सरोजनी नगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, वह लखनऊ की वह विधानसभा सीट है, जिसमें ग्रामीण और शहरी वोटर दोनों हैं। लखनऊ एयरपोर्ट इसी विधानसभा में आता है। एक जमाने में सरोजनी नगर विधानसभा ग्रामीण विधानसभा मानी जाती थी लेकिन मौजूदा परिदृश्य में ग्रामीण वोटरों से ज्यादा शहरी वोटरों की संख्या है। जातिगत वोट बैंक की बात करें तक इस सीट पर दलित वोट बैंक सर्वाधिक पौने दो लाख है। दूसरे नंबर पर लगभग 1.5 लाख वोटर ओबीसी है। 50 हजार के लगभग ब्राह्मण वोटर हैं। 70 हजार क्षत्रिय वोटर और लगभग 30 हजार मुसलमान वोटर हैं।