UP में निकाय चुनाव दूसरे चरण लिए प्रचार का आखिरी दिन आज

Today is the last day of campaigning for the second phase of municipal elections in UP.

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।

UP में निकाय चुनाव 2023 के दूसरे चरण लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है। अब  11 मई को दूसरे चरण में 38 जिलों में वोट डाले जाएंगे। चुनाव प्रचार में प्रतियाशी अपनी पूरी ताखत लगा दी है। दूसरे चरण का चुनाव 11 मई को 7 नगर निगमों, 590 नगर निगम वार्डों के लिए वोट डाले जाएंगे। इस दौरान 95 अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, 2551 सदस्य नगर पालिका परिषद वार्ड, 268 अध्यक्ष नगर पंचायत एवं 3495 सदस्य नगर पंचायत पदों पर भी चुनाव होगा जानकारी के अनुसार, कुल 370 निकायों एवं 6636 वार्डों में 7006 पदों के लिए वोटिंग होगी। इस चरण में मत 19,23,2004 मतदाता रहेंगे. 4 मई को यूपी में निकाय चुनाव के लिए पहले चरण में वोटिंग हो चुकी है. उधर, औरैया जिले में निकाय चुनाव शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के इरादे से 6 अपराधियो के घर नोटिस चस्पा किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button