आज मिलेगा आईपीएल का नया चैंपियन

- खिताबी जंग के लिए श्रेयस और पाटीदार की टीमों में होगी भिड़ंत
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
अहमदाबाद। आईपीएल 2025 का रोमांच फैंस के सिर चढक़र बोल रहा है। आज इस सत्र का फाइनल मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों ने 18 साल में एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीती है। अब दोनों टीमें इस सूखे को खत्म करने का उद्देश्य लेकर उतरेंगी। फाइनल से पहले दोनों फाइनलिस्ट टीमों के कप्तानों की सोमवार को अहमदाबाद में मुलाकात हुई जिसकी तस्वीरें आईपीएल ने साझा की हैं। आरसीबी और कोहली का यह चौथा फाइनल होगा।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले फाइनल मुकाबले में कोहली का समर्थन करने के लिए 18 नंबर की जर्सी पहने हजारों प्रशंसक नजर आ सकते हैं। आरसीबी ने अपनी पिछली समस्याओं को पीछे छोडक़र इस बार शुरू से लेकर अंत तक अच्छा प्रदर्शन किया है। कोहली (614 रन) ने हर साल की तरह इस बार भी अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं अय्यर (603 रन) के नेतृत्व में पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स चैंपियन बना था। इस तरह से लगातार दूसरी बार आईपीएल फाइनल में पहुंचना एक ऐसे नेतृत्वकर्ता के रूप में उनकी क्षमताओं के बारे में बहुत कुछ कहता है जो इस प्रारूप में किसी भी अन्य की तरह ही अपने खिलाडिय़ों को अच्छी तरह से संगठित करता है। इसलिए यह आश्चर्य की बात नहीं है कि अय्यर टूर्नामेंट के 18 साल के इतिहास में एकमात्र क्रिकेटर हैं, जिन्होंने आईपीएल फाइनल में तीन अलग-अलग टीमों का नेतृत्व किया है, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स तीसरी टीम है।
इंग्लैंड लायंस और भारत ए के बीच ड्रॉ रहा मैच
कैंटरबरी। भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच पहला अनौपचारिक टेस्ट मैच चौथे और अंतिम दिन ड्रॉ पर समाप्त हुआ। भारत ने करुण नायर के दोहरे शतक की मदद से पहली पारी में 557 रन बनाए थे, लेकिन टॉम हेन्स, डेन मोसले और मैक्स होल्डन के शतकों की मदद से इंग्लैंड लायंस ने पहली पारी में 587 रन बनाकर 30 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 241 रन बनाए। इस मुकाबले की दोनों पारियों में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। दूसरी पारी में भारत के लिए शीर्ष क्रम के चारों बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। पहली पारी में सस्ते पर आउट हुए यशस्वी जायसवाल और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने पहले विकेट के लिए 123 रन जोड़े।



