UP : भगवान का अवतार है पीएम मोदी : उपेंद्र
हरदोई। यूपी सरकार में खेल, युवा कल्याण एवं पंचायतराज विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। हरदोई में आजादी के अमृत महोत्सव एवं स्वच्छ भारत अभियान पर रसखान प्रेक्षागृह में आयोजित गोष्ठी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़ते पढ़ते उन्हें साक्षात भगवान को स्वरूप बता दिया। उपेंद्र तिवारी ने कहा कि ऐसा माहपुरुष धरती पर एक बार ही धरती पर आता है। इसलिए प्रधानमंत्री मोदी कोई साधारण व्यक्ति नहीं है वो साक्षात भगवान का स्वरूप है। वे प्रधानसेवक के रूप में हमारे आपके बीच काम करने आए हैं। इससे पहले भी उपेंद्र्र तिवारी अपने बेतुके बयान को लेकर चर्चा में आ चुके हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के उरई में उन्होंने महंगाई और पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दाम को लेकर बेतुका बयान दिया था। उन्होंने कहा कि मु_ी भर लोग ही चार पहिया वाहनों का उपयोग करते हैं और उन्हें पेट्रोल की आवश्यकता होती है। 95 फीसदी लोगों को पेट्रोल की आवश्यकता नहीं होती है। उन्होंने कहा कि लोगों को 100 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक मुफ्त में दी गई। यदि आप (ईंधन की कीमत) की प्रति व्यक्ति आय से तुलना करते हैं, तो कीमतें अभी बहुत कम हैं। उन्होंने दावा किया कि आम आदमी की आमदनी बढ़ी है। एक कार्यक्रम में बोलते हुए विरोधी पार्टियों पर जमकर बरसे और सपा, बसपा व कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।राज्यमंत्री ने कहा कि जो बुआ भतीजे को नहीं देखना चाहती थी, जो भतीजा बुआ को नहीं देखना चाहते थे ऐसे 24 दलों का लोकसभा चुनाव 2019 में महागठबंधन बना। यह महागठबंधन नहीं ठगबंधन था। जो अब बिखर चुका है।