कटनी रेलवे स्टेशन पर तनाव : श्रीराम मंदिर के सामने बनी दीवार तोड़ने पहुंचे VHP और बजरंग दल कार्यकर्ता
प्रदीप मिश्रा ने कहा कि हम भी चाहते है दीवार हटे, लेकिन नियम से. आज विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने मंदिर के समाने की दीवार तोड़ने की कोशिश की है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः कटनी रेलवे पर उस समय तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई जब दर्जनों की संख्या में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ता श्रीराम मंदिर के सामने बनी दीवार को तोड़ने के लिए हथौड़े लेकर मौके पर पहुंच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार्यकर्ताओं ने पहले जोरदार नारेबाजी की और उसके बाद दीवार को तोड़ना शुरू कर दिया। घटनास्थल पर पहले से मौजूद रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF), गवर्नमेंट Railway Police Force (GRPF) और कोतवाली पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों को शांत कराया और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई।
हालांकि, इस दौरान कुछ समय के लिए रेलवे स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दीवार रेलवे प्रशासन की संपत्ति है, और किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ गैरकानूनी है। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस घटनाक्रम के बाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।
जब वीएचपी और बजरंग दल कार्यकर्ता नहीं माने तो पुलिस वाले उनसे हथौड़े छीनने लगे. जब मंदिर समर्थक लोग नहीं माने तो पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर वाटर केनन का इस्तेमाल किया. इसके बावजूद दीवार तोड़ने की जिद पर अड़े रहने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज कर दिया. इस दौरान पुलिस और मंदिर समर्थकों के बीच झड़प भी हुई.
धरने पर बैठे लोग कर रहे हनुमान चालीसा का पाठ
एमपी पुलिस के लाठीचार्ज से नाराज कार्यकर्ता पुलिस से भीड़ गए और रेलवे स्टेशन के बाहर ही धरने पर बैठ गए. इस दौरान मंदिर से जुड़े लोगों ने जमकर नारेबाजी की. वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया, जिससे माहौल पूरी तरह धार्मिक और तनावपूर्ण हो गया. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि दीवार को तत्काल हटाया जाए और श्रद्धालुओं के लिए रास्ता खोला जाए. फिलहाल स्टेशन पर सुरक्षा बल तैनात है.
वीएचपी के नेता इंद्र मिश्रा और बजरंग दल के नेता ने बताया कि साल 2015-16 में रेलवे द्वारा मंदिर के सामने दीवार बनाई गई थी. इससे श्रद्धालुओं को दर्शन और पूजा में असुविधा हो रही थी. इसे हटाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी, लेकिन शनिवार को VHP और बजरंग दल के 70 से 80 कार्यकर्ता अचानक रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए और रेलवे की दीवार को तोड़ने लगे.
वहीं एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने कहा कि हम भी चाहते है दीवार हटे, लेकिन नियम से. आज विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने मंदिर के समाने की दीवार तोड़ने की कोशिश की है. इसमें हल्का बल प्रयोग हुआ है, जिसमें मुझे भी चोट आई है. हम लोगों को समझाइश दे रहे है.



