कुलसुम मुस्तफा तल्हा को वकार रिजवी पुरस्कार
पत्रकारिता और समाज सेवा में विशेष योगदान के लिए किया गया सम्मानित
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। पत्रकारिता और समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए पहला वकार रिजवी मेमोरियल पुरस्कार कुलसुम मुस्तफा तल्हा को प्रदान किया गया।
कुलसुम मुस्तफा तल्हा ने बताया कि यह पुरस्कार मेरी पत्रकारिता में चालीस साल के सफर और ओसामा तल्हा सोसाइटी और किश्वरी कनेक्ट के तहत किए गए स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण और करियर के क्षेत्र में की गयी सेवाओं के आधार पर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान उनका विशेष फोकस लिंग संवेदनशीलता और तलाफुज पर रहा। इसके अलावा मैंने उर्दू को प्रोत्साहित करने और गंगा-जमुनी तहजीब के क्षेत्र में विशेष काम किया। जिसकी विद्वानों ने सराहना भी की। हमने तलाफुज के लिए कई वर्कशॉप मुंबई प्रेस क्लब, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, पीसी ऑफ लखनऊ, दूरदर्शन दिल्ली, आकाशवाणी में किया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. अम्मार रिजवी, विशिष्ट अतिथि डॉ. मंसूर हसन, डॉ. मेहदी अब्बास और आयोजक डॉ. शारिब रुदलवी और प्रो. सबरा हबीब मौजूद रहे।