Weather of UP: प्रदेश में जारी हुआ लू का अलर्ट,कई जिलों में पारा पहुंचा 40 के पार

उत्तर प्रदेश में लू की चेतावनी जारी की गई हैं...अप्रैल के पहले सप्ताह में ही गर्मी की तपिश बढ़ी हुई दिखाई दे रही हैं.... बाहर निकलने वाले लोगों का आना-जाना मुश्किल हो रहा हैं...और लोग बाहर निकले के लिए बहुत सोच-समझकर कर निकलते हैं...इस झुलसाने वाले गर्मी से लोग बेहद परेशान नजर आ रहे हैं..

Weather of UP: उत्तर प्रदेश में लू की चेतावनी जारी की गई हैं…अप्रैल के पहले सप्ताह में ही गर्मी की तपिश बढ़ी हुई दिखाई दे रही हैं…. बाहर निकलने वाले लोगों का आना-जाना मुश्किल हो रहा हैं…और लोग बाहर निकले के लिए बहुत सोच-समझकर कर निकलते हैं…इस झुलसाने वाले गर्मी से लोग बेहद परेशान नजर आ रहे हैं..वंही कई जिलों में लू का अलर्ट भी जारी किया गया हैं… आपको बता दें,कि दिल्ली और आगरा से सटे दस जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है। और अगले दो दिनों तक फिलहाल तीखी धूप और गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है। रात के पारे में भी बढ़ोतरी नजर आएगी। रविवार को प्रदेश के लगभग 10 जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया।

मिली जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग ने सोमवार व मंगलवार को आगरा और दिल्ली से सटे जिलों गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद और आसपास के इलाकों में लू के थपेड़े चलने की चेतावनी जारी की गई है।और 8 अप्रैल से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसके असर से पुरवाई हवाएं चलेंगी और पूर्वी यूपी व तराई इलाकों में बूंदाबांदी के आसार भी दिखाई देंगे…बीते रविवार को लोग गर्मी से ज्यादा बेचैन रहे… लोगों की छुट्टी थी इसके बाद भी लोग घर से नहीं निकले… चिलचिलाती धूप और गर्म हवा ने लोगों को घर से बाहर निकलने से रोके रखा। यही वजह थी कि दिन भर सड़कें रविवार को सूनी नजर आईं। रात में भी गर्मी का असर बना हुआ है। बीती रात में न्यूनतम तापमान में मामूली कमी दर्ज की गई, लेकिन राहत के नाम पर कुछ महसूस नहीं हुआ।रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 0.3 डिग्री की मामूली बढ़त के साथ 38.8 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा।वहीं, रात का पारा 0.5 डिग्री की गिरावट के साथ 19.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
अगर हम लखनऊ की बात करें,तो लखनऊ में छह वायु गुणवत्ता मापक स्टेशनों में से कुकरैल की हवा हरे यानी अच्छे श्रेणी में रही। गोमतीनगर, बीबीएयू और अलीगंज की हवा पीलीयानी मध्यम श्रेणी में तो लालबाग और तालकटोरा की हवा नारंगी यानी सेहत के लिए खराब श्रेणी में दर्ज की गई।

कुकरैल – 64 – हरा- अच्छा
गोमतीनगर- 104 – पीला- मध्यम
बीबीएयू- 108 – पीला- मध्यम
अलीगंज- 163 – पीला- मध्यम
लालबाग- 212 – नारंगी- खराब
तालकटोरा – 236 – नारंगी- खराब

आपको बता दें,कि ऐसे में आप अपने सेहत का विशेष ध्यान दें…और घर से बाहर निकलने से पहले अपने फेस को कवर करके ही निकले…खाने-पीने में ठण्डी चीजों का सेवन करें..अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने के लिए, संतुलित आहार लें, नियमित व्यायाम करें, पर्याप्त नींद लें, तनाव कम करें..

 

Related Articles

Back to top button