विश्व कप में विजयी भार उठाने को तैयार वेटलिफ्टर

  • भाग लेने के लिए भारतीय भारोत्तोलन टीम थाईलैंड पहुंची

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। फुकेत विश्वविद्यालय के परिसर मे 31 मार्च से 11 अप्रैल 2024 तक आजोजित होने वाली आईडब्ल्यूएफ विश्व कप में भाग लेने के लिए 10 सदस्य भारतीय भारोत्तोलन की टीम फुकेत, थाईलैंड पहुंच चुकी है। भारोत्तोलन के इस विश्व कप मे पूरी दुनिया से भारत सहित 110 देश भाग ले रहे हैं। इस विश्व कप का महत्व ये है कि ये पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए एक क्वालीफाइंग इवेंट भी है, इसलिए ओलंपिक में भाग लेने की इच्छा रखने वाले 110 देशों के ,466 सर्वश्रेष्ठ एथलीट भाग ले रहे हैं जिसमें 231 महिला एथलीट और 235 पुरुष एथलीट हैं।
इस विश्वकप में भारतीय प्रतिनिधि के रूप में सहदेव यादव और सबीना यादव भाग ले रही हैं। भारतीय वेटलिफ्टिंग टीम का नेतृत्व रजनीश भास्कर बतौर टीम मैनेजर कर रहे हैं, जिनकी नियुक्ति भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा भारतीय भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष सहदेव यादव की अनुशंसा पर की गई है। इस विश्व कप मे भारत के दो स्टार वेटलिफ्टर खेल रत्न पुरस्कार विजेता पद्मश्री एस मीराबाई चानू और बिंदियारानी देवी भाग ले रहे हैं। वही द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता वेटलिफ्टिंग के राष्ट्रीय मुख्य प्रशिक्षक विजय शर्मा, ओलंपियन कोच संदीप कुमार और प्रमोद शर्मा कोच के रूप में टीम का हिस्सा होंगे।

Related Articles

Back to top button