निकाय चुनाव में मुस्लिन क्यों रिझाना चाहती है भाजपा?
Why does BJP want to woo Muslims in civic elections?
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में भाजपा ने इस बार ने इस बार मुस्लिम समुदाय को एक नई रणनीति बनाई है। जिसको लेकर पहली बार भाजपा ने ये कदम उठाया है , जिसके चलते इस निकाय चुनाव में मुस्लिन तबके को टिकट दिए जाएंगे। इस बार तकरीबन ढाई हजार मुस्लिन को भाजपा ने मैदान में उतरा है। भाजपा ने कहा है सबका साथ विकास की रणनीति पर कार्य किए जा रहें है। हलाकि इससे पहले भी पसमांदा मुसलमानों को जोड़ने की कोशिश में जुटे है। भाजपा इस बार पसमांदा मुस्लिन को रिझाना चाहती है। क्योंकि यूपी में 2024 के लिए बीजेपी ने मिशन 80 का लक्ष्य रखा है। इस लिए भाजपा ने इस बार हर वार्ड से मुस्लिन को पार्षद के लिए टिकट दिया है।