सपा को धीरेंद्र शास्त्री से इतनी परेशानी क्यों: महंत राजू दास
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। बिहार में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम की हलचल यूपी तक पहुंच गई है। पहले समाजवादी पार्टी के ओर से इसपर प्रतिक्रिया आई। जिसके बाद राज्य में सियासी बयानबाजी तेज हुई तो फिर अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने धीरेंद्र शास्त्री का बचाव किया।
महंत राजू दास ने कहा, एक बाबा से इतना तकलीफ क्यों? जिस प्रकार से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रामकथा के माध्यम से, भ्रमण कथा के माध्यम से, कृष्णकथा के माध्यम से और सनातन कथा के माध्यम से हिंदुओं को जागरूक करते हैं। इससे बिहार के नेताओं को तकलीफ क्यों हो रही है। अब यूपी के नेताओं को भी तकलीफ होने लग गई। सपा के नेता का बयान उनके लिए खराब है। अगर देश के सारे संत इस प्रकार से जग जाएं तो मुझे लगता है राजनीतिक लोगों की लुटिया डूब जाएगी।
यूपी में भी बाबा धीरेंद्र शास्त्री का सपा ने विरोध किया था। बाबा धीरेंद्र शास्त्री को लेकर सपा ने एलान किया है कि अगर बाबा यूपी में हिंदू राष्ट्र का एजेंडा लेकर आए तो उनका विरोध किया जाएगा। सपा के प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने कहा, सपा इस देश और प्रदेश का जो समाजिक और राजनीतिक ताना बाना है अगर इसको कोई बिगाड़ता है तो उसके खिलाफ बोलेगी। साथ ही सपा उसके खिलाफ खड़ी होगी।
सपा प्रवक्ता ने कहा, धर्म विशेष के खिलाफ आप अफवाह फैला रहे हैं। ये तब है जब आपके खुद के रिश्तेदार उसी धर्म के लोग हैं। क्या धीरेंद्र शास्त्री के रिश्तेदार मुस्लिम नहीं हैं? धीरेंद्र शास्त्री ये बताएं, या तो वो बीजेपी के एजेंडे पर काम कर रहे हैं या फिर अपने भक्तों के साथ धोखा कर रहे हैं।