पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई से सियासी खेमों में हलचल तेज जानिए पूरा मामला?
With the release of former MP Anand Mohan, stir in political camps intensified, know the whole matter?
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।
जेल में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन को रिहा कर दिया गया है। बता दें आनंद मोहन ने गोपालगंज के तत्कालीन IAS जी कृष्णैया की हत्या के मामले में जेल में सजा काट रहे थे। बता दें आंनद मोहन को 27 अप्रैल को रिहाई मिल गयी है। रिहाई के बाद सियासी गलियारों में तापमान बढ़ गया है। रिहाई के बाद जहां बिहार सरकार पर सवाल खड़े हो रहे है, तो वहीँ कोई भी कुछ खुल कर बोलने से बच रहा है। बात करें भाजपा की तो उसके भी कुछ लोग इस रिहाई पर कुछ नहीं बोल रहे है। लेकिन कुछ नेताओं ने इस पर कहना है कि इस रिहाई से साफ पता चलता है कि विपक्ष दलित विरोधी है, आनंद मोहन की राजपूत समाज में अच्छी पकड़ है। बता दें आईएएस जी कृष्णैया दलित समाज से आते थे। जिसको लेकर कही न कही भाजपा प्रदेश की सरकार पर सवाल उठा रही है।