मोका चक्रवात के खतरे से निपटने की तैयारी में विश्व स्वास्थ्य संगठन
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी की प्रवक्ता ओल्गा सर्राडो ने कहा कि जरूरत पडऩे पर शिविर को आंशिक रूप से खाली करने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि एजेंसी हजारों लोगों के गर्म भोजन के पैकेट और जेरीकैन तैयार कर रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि वह शिविरों के लिए 33 मोबाइल मेडिकल टीमों और 40 एंबुलेंस के साथ-साथ आपातकालीन सर्जरी और हैजा किट की तैयारी कर रहा है। वहीं, डब्ल्यूएचओ ने म्यांमार में अन्य आपूर्तियों के बीच पानी को साफ करने वाली पांच लाख गोलियों की व्यवस्था की है, जो पूरे मानसून मौसम का स्टॉक है।
डब्ल्यूएचओ की मार्गरेट हैरिस ने एक ब्रीफिंग में कहा, अगर यह चक्रवात के स्तर में बदल जाता है जिससे हम डरते हैं, तो हमें वास्तव में तैयार रहने की जरूरत है। विदेशी मीडिया के संवाददाताओं ने कहा कि म्यांमार के रखाइन प्रांत के निचले इलाकों के निवासियों ने शुक्रवार को अपने घरों को छोड़ दिया और राज्य की राजधानी सितवे में आ गए लगभग एक हजार लोगों ने शहर के एक मठ में शरण ली है। 42 वर्षीय थांट जॉ ने कहा कि जब 2008 में चक्रवात नरगिस ने दक्षिणी म्यांमार को तबाह कर दिया था, तो देश के सबसे खराब प्राकृतिक आपदा में 130,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।