बृजभूषण की स्टेटस रिपोर्ट विशेष अदालत में दाखिल

आरोपों की जांच कर रही एसआईटी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन उत्पीडऩ की शिकायतों पर केस दर्ज करने के बाद विशेष जांच समिति (एसआईटी) बना दी गई है। दिल्ली पुलिस ने विशेष अदालत में दाखिल स्टेटस रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट हरजीत सिंह जसपाल के समक्ष लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव ने बताया, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी बनाई गई है। उन्होंने आग्रह किया कि मामले की प्रकृति को देखते हुए रिपोर्ट को किसी से साझा नहीं किया जाना चाहिए। इसीलिए पुलिस ने सीलबंद लिफाफे में रिपोर्ट दाखिल की है। अगली सुनवाई 27 मई को होगी।

एक और महिला पहलवान के दर्ज हुए बयान

स्टेटस रिपोर्ट रखे जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने एक और महिला पहलवान के 164 के तहत बयान दर्ज किए। पहलवानों के वकील नरेंदर हुड्डा के अनुसार, मजिस्ट्रेट के समक्ष सात में से दो शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज हो चुके हैं। इनमें नाबालिग शिकायतकर्ता भी है। बृजभूषण के खिलाफ सबूत इक_ा करने के लिए दिल्ली पुलिस यूपी, झारखंड, कर्नाटक और हरियाणा गई थी।

Related Articles

Back to top button