बिहार में टूटा महागठबंधन, सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

पटना। बिहार का महागठबंधन टूट गया है। बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने घोषणा की है कि कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने इस टूटने के लिए लालू यादव की पार्टी राजद को जिम्मेदार ठहराया है. गौरतलब है कि पिछले साल बिहार में कांग्रेस, राजद और वाम दलों ने महागठबंधन बनाया था. दरअसल, बिहार की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद खुलकर देखने को मिल रहा है।
बिहार के कांग्रेस प्रभारी, भक्त चरण दास ने खुद घोषणा की कि कांग्रेस अब बिहार में महागठबंधन का हिस्सा नहीं है। आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बिहार की सभी 40 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। पटना में पप्पू यादव और भक्त चरण दास की बैठक के बाद ये बात सामने आ रही है, अब पप्पू यादव की पार्टी जल्द ही जाप कांग्रेस में शामिल हो सकती है. पप्पू यादव इस बार उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन करते नजर आएंगे।
बिहार में तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. ऐसे में राजद ने इन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी. इसके बाद कांग्रेस ने भी दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया। इसके बाद से ही कांग्रेस और राजद के बीच तनातनी बढऩे लगी थी।

Related Articles

Back to top button