मोदी कैबिनेट में यूपी को मिल सकती है तवज्जो
- कई नए चेहरों को मिल सकता है मंत्री बनने का मौका
लखनऊ/नई दिल्ली। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के कैबिनेट में फेरबदल की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक अगले 24 से 48 घंटे में मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है। आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर पर अमित शाह और बीजेपी के राष्टï्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की बैठक भी है। कहा जा रहा है कि मोदी मंत्रिमंडल में करीब 22 नए चेहरे शामिल हो सकते हैं। साथ ही कुछ मंत्रियों को संगठन की जिम्मेदारी दी जा सकती है तो कुछ को राज्यपाल बनाया जा सकता है। मोदी कैबिनेट फेरबदल में यूपी को तवज्जो दी जा सकती है। यूपी कोटे से करीब चार से पांच मंत्री शामिल हो सकते हैं। दरअसल, 2022 में यूपी विधानसभा का चुनाव होना है, ऐसे में जातीय समीकरण और सहयोगियों को साधने की कोशिश मंत्रिमंडल विस्तार के माध्यम से हो सकती है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों को देखते हुए जातीय और वर्गीय संतुलन साधने के लिए ब्राह्रण चेहरे के रूप में प्रदेश की पूर्व मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, सत्यदेव पचौरी और सासंद रमापति राम त्रिपाठी में से किसी एक को लिया जा सकता है। वहीं, युवा चेहरों के नाम पर कई बार के सांसद वरुण गांधी को भी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की संभावनाएं दिख रही हैं। जबकि दलित चेहरे के रूप में पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया का नाम लिया जा रहा है। सहयोगी दलों में अपना दल की अनुप्रिया पटेल, जनता दल (यू) के आरसीपी सिंह और विभाजित लोजपा के पारस गुट के पशुपति पारस के नाम की भी चर्चा हो रही है। बता दें कि मौजूदा मंत्रिपरिषद में कुल 53 मंत्री हैं और नियमानुसार अधिकतम मंत्रियों की संख्या 81 हो सकती है।