उत्तराखंड सरकार वापस लेगी देवस्थानम बोर्ड एक्ट

  •  तीर्थ पुरोहितों को अनिल बलूनी ने दिया बड़ा भरोसा

देहरादून। उत्तराखंड में तीर्थों के प्रबंधन से जुड़ा देवस्थानम बोर्ड एक्ट राज्य सरकार वापस ले सकती है। इस एक्ट के विरोध में पिछले कई महीनों से तीर्थ पुरोहित प्रदर्शन कर रहे हैं और इसे खत्म करने की मांग जारी है। तीर्थ पुरोहितों ने इस एक्ट को खत्म किए जाने के संबंध राज्य सभा में सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात की। इसके बाद मामले में बड़ा मोड़ आया जब पुरोहितों ने दावा किया कि बलूनी ने जल्द ही इस एक्ट को खत्म किए जाने का भरोसा दिया है। बलूनी ने कहा कि भाजपा के भीतर इस एक्ट को खत्म करने को लेकर सहमति बन चुकी है और जल्द ही इसे रद्द किया जाएगा। चार धाम तीर्थ पुरोहितों के एक प्रतिनिधि मंडल ने बलूनी के दिल्ली स्थित आवास पर आधिकारिक मुलाकात की। पुरोहितों की मांग को सुनकर अनिल बलूनी ने चारों धामों के पुरोहितों को आश्वासन दिया कि देवस्थानम बोर्ड एक्ट को जल्द वापस लिया जाएगा। चारधाम महापंचायत के प्रतिनिधि बृजेश सती ने मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बलूनी ने उनसे कहा कि पार्टी के भीतर लगभग सहमति बन गई है और जल्द ही तीर्थ पुरोहितों के लिए अच्छी खबर आएगी।

Related Articles

Back to top button