भाजपा राज में नौकरी मांगने वाले अभ्यर्थी खून से खत लिखने को मजबूर : प्रियंका गांधी
लखनऊ। कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने राज्य की योगी सरकार पर तंज कसा है। प्रियंका ने शिक्षक अभ्यर्थियों के हक में ट्वीट करते हुए लिखा कि यूपी के युवा हाड़तोड़ मेहनत कर नौकरियों के लिए तैयारी करते हैं। उनके माता-पिता पसीना बहाकर उनकी पढ़ाई व तैयारी का खर्च उठाते हैं। मगर बड़े ही शर्म की बात है कि भाजपा सरकार उन्हें इस कदर प्रताड़ित करती है कि नौकरी मांगने के लिए वे खून से खत लिखने को मजबूर हैं। प्रियंका गांधी का मतलब साफ है कि शिक्षकों की समस्याओं का हल नहीं कर रही है योगी सरकार। उन्होंने कहा भाजपा राज में अभ्यर्थियों को नौकरी नहीं मिल रही है। लाखों नौजवान बेरोजगार है। यूपी सरकार ऐसी कोई ठोस नीति नहीं बना पाई है कि जिससे प्रदेश के युवाओं का भविष्य उज्जवल हो सके। इससे पहले प्रियंका गांधी ने कहा था कि कांग्रेस की सरकार आने पर यूपी में सरकार बनने पर सभी किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे। छत्तीसगढ़ की तर्ज पर गेहूं व धान का समर्थन मूल्य 25 सौ रुपए कुंटल होगा। गन्ना 400 कुंतल खरीदा जाएगा। बिजली बिल सभी का आधा होगा। कोरोना काल के बिजली बिल पूरी तरह से माफ होंगे। गरीब लोगों को कोरोना काल में हुई दिक्कतों के दृष्टिगत 25 हजार रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 20 लाख लोगों को सरकारी रोजगार दिया जाएगा। वाड्रा ने कहा कि इंटर पास छात्राओं को स्मार्टफोन व स्नातक पास छात्राओं को ई-स्कूटी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि संविदा व आउटसोर्सिंग पर तैनात कर्मियों का शोषण किया जा रहा है। कांग्रेस की सरकार के बनते ही सभी को नियमित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 में 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देकर राजनीति में उनकी भागीदारी बढ़ाई जाएगी, क्योंकि महिलाओं की समस्याओं का समाधान एक महिला ही अच्छे से कर सकती है।