लोकतंत्र तार-तार, ब्लॉक प्रमुख नामांकन में बवाल : जगह-जगह चले बम, ईंट पत्थर और हुआ लाठीचार्ज
- सीतापुर में फेंके गये हथगोले, कई राउंड फायरिंग, कई घायल
- कन्नौज में पथराव तो जौनपुर में तोड़फोड़
- कई स्थानों पर प्रत्याशी समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, तनाव व्याप्त
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। ब्लॉक प्रमुख चुनाव में लोकतंत्र तार-तार हो गया। आज नामांकन के दौरान जमकर बवाल हुआ। जगह-जगह बम और गोलियां चलीं। कई स्थानों पर पथराव हुआ। हिंसा में कई लोग घायल हो गए और भगदड़ मच गई। उपद्रवियों पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। हिंसक झड़पों के कारण इलाके में तनाव व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीतापुर के थाना कमलापुर इलाके में आज कसमंडा ब्लॉक में नामांकन के दौरान जमकर बवाल हुआ। सीतापुर में ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव के लिए जिले के 19 ब्लॉक में नामांकन की प्रक्रिया चल रही थी। इसी बीच कसमंडा ब्लॉक में भाजपा प्रत्याशी गुड्डी देवी अपना नामांकन करने के बाद ब्लॉक से चली गईं। बताया जाता है कि कुछ देर बाद निर्दलीय प्रत्याशी मुन्नी देवी नामांकन करने ब्लॉक के अंदर जा रही थीं तभी उन्हें रोक दिया गया। मुन्नी देवी भाजपा से ही टिकट मांग रहीं थीं, नहीं मिलने पर बगावत करते हुए वह निर्दलीय के रूप में नामांकन करने जा रही थीं। इसी को लेकर वाद-विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते गोलियां चलने लगीं। कई राउंड फायरिंग के बीच हथगोले भी चले। मौके पर मौजूद कुछ पुलिसकर्मी भी अपनी जान बचाते हुए भागते नजर आए। घटना में पकड़ू सिंह, कमलापुर के निवासी अखंड सिंह और भेलाहार के टिंकू यादव घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर एसपी आरपी सिंह आ गए। इलाके में तनाव व्याप्त है। दूसरी ओर कन्नौज में ब्लॉक प्रमुख के नामांकन के दौरान सपा समर्थित प्रत्याशी अजय दोहरे नामांकन के लिए सदर ब्लॉक पंहुचे। इस दौरान उनकी भाजपाइयों से झड़प हो गई। थोड़ी देर में मारपीट होने लगी। दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई। इसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है। सपाइयों ने भाजपा के मंडल अध्यक्ष रामजीवन राजपूत को पीट दिया। साथ ही अंदर कक्ष में बैठे एआरओ पारसनाथ की टेबल से उठाकर सभी अभिलेख फाड़ दिए, जिससे नामांकन नहीं हो सके। मौके पर मौजूद एसडीएम सदर गौरव शुक्ला ने पुलिस बल के साथ बवाल कर रहे लोगों को ब्लॉक से खदेड़ दिया। तालग्राम ब्लाक में दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ। यहां चार राउंड हवाई फायरिंग भी हुई। वहीं चित्रकूट जिले के सभी 5 ब्लॉकों में नामांकन जारी है। मानिकपुर में सपाइयों ने भाजपाइयों पर आरोप लगाया कि उनके प्रत्याशी और समर्थकों को नामांकन करने से रोका जा रहा है। समर्थकों ने पहले सड़क पर जाम लगाया और अब नामांकन कक्ष के अंदर भी लोगों को नहीं घुसने दिया जा रहा है। यही नहीं, प्रदेश के बांदा के नरैनी ब्लॉक कार्यालय में नामांकन को आए सपा प्रत्याशी के समर्थकों को पुलिस ने रोक दिया। जिसके बाद यहां विवाद शुरू हो गया। जालौन जिले के माधोगढ़ ब्लॉक में पुलिस से भाजपाइयों की झड़प हो गई। वहीं झांसी समेत अन्य स्थानों में दो गुटों के बीच मारपीट की घटनाएं घटी हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जौनपुर में दो गुटों में हिंसक झड़प
जौनपुर के जलालपुर ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव के पहले ही दो प्रत्याशियों के समर्थकों में जमकर बवाल हुआ। जलालपुर ब्लॉक में निर्दलीय प्रत्याशी बदामा देवी और भाजपा की उम्मीदवार कमलेश कुमारी के गुट में जमकर मारपीट हुई है। यह मारपीट केराकत विधायक के प्रतिनिधि लाल प्रताप सिंह के घर रेहटी गांव में हुई। निर्दलीय प्रत्याशी बदामा देवी के गुट से कुछ लोग लाल प्रताप सिंह के घर पर पहुंच गए। इस दौरान लाल प्रताप सिंह नामांकन के लिए तैयारियां कर रहे थे। पहुंचते ही हमला बोल दिया। दो गुटों में मारपीट, पथराव, बवाल को देख गांव में हड़कंप मच गया। विधायक प्रतिनिधि लाल प्रताप सिंह ने आरोप लगाया की प्रत्याशी दूसरे गुट के लोग धारदार हथियार और बंदूक पिस्टल से हमला करने के लिए आए थे। लोगों ने भागकर जान बचाई। गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई।