यूपी चुनाव : कांग्रेस ने 38 सदस्यीय चुनाव समिति घोषित की

  •  अजय कुमार लल्लू व सलमान खुर्शीद समिति में शामिल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी को देखते हुए कांग्रेस ने अपनी प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा की है। अजय कुमार लल्लू को इस समिति का अध्यक्ष चुना गया है। उनके अलावा समिति में वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद, राजीव शुक्ला, पीएल पुनिया, आरपीएन सिंह और राशिद अल्वी को भी जगह दी गई है। इस समिति पर चुनाव की तैयारियों और प्रत्याशियों के चयन की जिम्मेदारी होगी। बता दें कि कांग्रेस यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है। इसी क्रम में पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने 38 सदस्यीय चुनाव समिति की घोषणा की। इस समिति में युवा चेहरों के साथ ही वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को भी जगह दी गई है। कांग्रेस यूपी चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है। कांग्रेस प्रदेश के अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का कहना है कि पार्टी पूरी क्षमता के साथ चुनाव लड़ेगी। समिति में आराधना मोना मिश्रा, मोहसिना किदवई, सलमान खुर्शीद, निर्मल खत्री, प्रमोद तिवारी, राजीव शुक्ला, पी एल पुनिया, आरपीएन सिंह, विवेक बंसल, प्रदीप जैन आदित्य, प्रदीप माथुर, राजाराम पाल, राजेश मिश्रा, राकेश सचान, बेगम नूर बानो, जफर अली नकवी, हरेन्द्र मलिक, राशिद अल्वी, मोहम्मद मुकीम, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, आचार्य प्रमोद कृष्णम, विभाकर शास्त्री, रंजीत सिंह जुदेव, अनुग्रह नारायण सिंह, विनोद चतुर्वेदी, अजय राय, अजय कपूर, संजय कपूर, इमरान मसूद सहित कई लोग शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button