लखीमपुर हिंसा: एसआईटी ने जारी की संदिग्धों की तस्वीरें

नाम-पता बताने वाले को मिलेगा इनाम, पहचान रखी जाएगी गुप्त

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। लखीमपुर हिंसा की जांच कर रही एसआईटी ने संदिग्धों की धरपकड़ को प्रयास तेज कर दिए हैं। मंगलवार को एसआईटी ने घटना में शामिल कुछ संदिग्ध लोगों की तस्वीरें जारी की हैं। एसआईटी ने लोगों से इन संदिग्धों के बारे में सूचना देने की अपील की है। सूचना देने वाले लोगों को उचित पुरस्कार दिया जाएगा।

लखीमपुर के तिकुनिया में कृषि कानून विरोधी आंदोलन के दौरान हुई हिंसा में आठ लोगों की मौतों का मामला भले अभी पूरी तरह नहीं सुलझा है, पर इस मामले में एसआइटी तेजी से जांच आगे बढ़ा रही है। इस मामले में दर्ज दो अलग-अलग मुकदमों में पहले किसानों की ओर से दर्ज मुकदमे की तेजी से जांच शुरू हुई थी, जिसमें केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा मोनू समेत कुल 10 आरोपितों की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है। अब बीते दो दिन से इस मामले में दर्ज दूसरे मुकदमे, जो भाजपा कार्यकर्ताओं की मौत से संबंधित है, उसकी भी जांच तेज हो गई है। एसआईटी ने इंटरनेट मीडिया पर छह फोटो जारी किए हैं। ये सारे फोटो तिकुनिया में बीती तीन अक्टूबर को हुई हिंसा के दौरान के हैं। एसआईटी का कहना है कि इन फोटो में वे संदिग्ध हैं, जो घटना में शामिल थे। फोटो के साथ एसआईटी ने आम जनता से अपील की है कि वो फोटो देखकर संदिग्धों की पहचान करके उनका नाम, पता बताएं। ऐसा करने वालों की न सिर्फ पहचान गुप्त रखी जाएगी, बल्कि उन्हें इनाम भी दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button