11 सितंबर को प्रयागराज के दौरे पर राष्टï्रपति

  •  संगम नगरी में उनके आगमन की तैयारियां जोरों पर

प्रयागराज। राष्टï्रपति रामनाथ कोविंद 11 सितंबर को एक दिवसीय दौरे पर प्रयागराज आएंगे। राष्टï्रपति के दौरे को लेकर संगम नगरी में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक राष्टï्रपति सुबह 10:30 बजे बम्हरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से हेलीकॉप्टर से पोलो ग्राउंड आएंगे। डीएम संजय खत्री के मुताबिक राष्टï्रपति कोविंद इलाहाबाद हाईकोर्ट, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और राज्य सरकार की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित तीन कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। हाईकोर्ट में राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए मल्टीलेवल पार्किंग और एडवोकेट चैंबर, लाइब्रेरी और ऑडिटोरियम की आधारशिला राष्टï्रपति रखेंगे। इसमें अधिवक्ताओं के लिए लगभग 2600 चैंबर बनेंगे, जिसके लिए राज्य ने 600 करोड़ की धनराशि भी रिलीज भी की है। यह दो साल में बनकर तैयार होगा। इस योजना के पूरा होने से अधिवक्ताओं की चैंबर और पार्किंग की समस्या काफी हद तक दूर हो सकेगी। इसके बाद राष्टï्रपति बार एसोसिएशन के लाइब्रेरी हॉल में अधिवक्ता एबी सरन के तैल चित्र का भी लोकार्पण करेंगे।

सीएम और गवर्नर करेंगे स्वागत

इस मौके पर कोविंद झलवा में बन रहे राष्टï्रीय विधि विश्वविद्यालय का भी शिलान्यास करेंगे। इसका निर्माण झलवा इलाके के देवघाट में किया जाएगा। इसके निर्माण के लिए भी राज्य ने भूमि अधिग्रहित कर निर्माण एजेंसी को सौंप दी है। इस मौके पर सीजेआई एनवी रमन्ना भी मौजूद रहेंगे। साथ ही, सुप्रीम कोर्ट के कई अन्य जज भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जबकि राष्टï्रपति की अगवानी के लिए यूपी की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।

कितने और किस तरह होंगे सुरक्षा इंतज़ाम?

राष्टï्रपति के दौरे को लेकर पुलिस भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर रही है। आईजी रेंज प्रयागराज केपी सिंह के मुताबिक राष्टï्रपति के दौरे को लेकर बड़ी संख्या में रेंज स्तर से पुलिस, पीएसी और आरएफ की तैनाती की जा रही है। एसपी, एडीशनल एसी, सीओ की भी खासी तादाद में ड्यूटी लगेगी। राष्टï्रपति की सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए सिविल ड्रेस में एलआईयू, आईबी के साथ ही दूसरी इंटेलीजेंस एजेन्सियां भी तैनात रहेंगी।

Related Articles

Back to top button