गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की करें स्थापना, दोगुनी होगी तरक्की
हिन्दू-धर्म की मान्यता अनुसार गणेश चतुर्थी का विशेष महत्त्व माना जाता है। गणेश पुराण के अनुसार जहां गणपति जी का वास होता है वहां दुख, दरिद्रता, अज्ञान नहीं होता...
4PM न्यूज नेटवर्क:
- गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की करें स्थापना
- दोगुनी होगी तरक्की
- गणेश की पूजा का खास महत्व है
हिन्दू-धर्म की मान्यता अनुसार गणेश चतुर्थी का विशेष महत्त्व माना जाता है। गणेश पुराण के अनुसार जहां गणपति जी का वास होता है वहां दुख, दरिद्रता, अज्ञान नहीं होता। धर्मग्रंथ और वास्तु के अनुसार कि घर और वर्किंग प्लेस पर गणपति जी को स्थापित कर रहे हैं तो मूर्ति एक जैसी नहीं होना चाहिए, क्योंकि इसका हमारे जीवन पर असर पड़ता है।
यह त्योहार भगवान गणेश के जन्म का है प्रतीक
गणेश महोत्सव हर साल धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया जाता है। यह त्योहार भगवान गणेश के जन्म का प्रतीक है और 10 दिनों तक चलता है। ऐसी मान्यता है कि इस दौरान व्रत रखने से घर में सुख और शांति आती है। वहीं ऑफिस, दुकान या फैक्ट्री हमारे काम करने की जगह है, यहां व्यक्ति मेहन कर कमाई करता है। इसलिए दुकान और फैक्ट्री में खड़े हुए गणपति की मूर्ति की स्थापना करें।