हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस का बड़ा एक्शन, 13 नेताओं को किया निष्कासित
कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त 13 नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है...
4PM न्यूज नेटवर्क: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान देखने को मिल रहा है। तमाम राजनीतिक दल के नेता अपना-दमखम दिखाने में लगे हुए हैं। इस बीच खबर सामने आ रही है कि कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त 13 नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस ने अपने बागी नेताओं शुक्रवार (27 सितम्बर) को बड़ा एक्शन ले लिया है। इसे लेकर हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष उदयभान की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं।
हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने अपने आदेशों में लिखा कि चुनाव के बीच कई नेताओं ने पार्टी का अनुशासन तोड़ा है और अब बागी चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में अनुशासनहीनता करने के लिए 13 बागियों को पार्टी से छह साल से निष्कासित कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि जिन नेताओं पर गाज गिरी है, उनमें गुहला से नरेश ढांढे, जींद से प्रदीप गिल, पूंडरी से सज्जन सिंह ढुल, पूंडरी से ही सुनीता बाता, निलोखेड़ी से मामूराम गोंडर, नीलोखेड़ी से दयाल सिंह सिरोही, पानीपत रूरल से विजय जैन, उचाला कलां से दिलबाग शांडिल, दादरी से अजित फोगाट, भिवानी से अभिजीत सिंह, भिवानी खेड़ा से सतबीर रतेड़ा, पृथला से नीतू मान, कलायत से अनिता ढुल को पार्टी ने 6 साल के लिए निकाल दिया गया है।