मोदी के पास बेशुमार ताकत पर वो भगवान नहीं: केजरीवाल

  • आप संयोजक ने पार्षदों को चुनाव का दिया मंत्र, बोले- जनता के बीच जाएं

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एकबार फिर पीएम मोदी पर हमला किया है। वे पार्टी के सभी पार्षदों से मुलाकात करर हे थे। साथ ही पार्टी पार्षदों को जनता के बीच जाने के लिए कहा है। उन्होंने संबोधन के दौरान कहा कि नरेंद्र मोदी के पास बेशुमार ताकत और पैसा है लेकिन वो भगवान नहीं हैं।
लड़ाई भगवान और मोदी जी के बीच है। केजरीवाल ने कहा कि आखिरी में भगवान ही जीतेंगे और भगवान हमारे साथ हैं। नरेंद्र मोदी ने मुझे गिरफ्तार करके, दिल्लीऔर पंजाब में आप के विधायक तोडक़र सरकार गिराने और पार्षद तोडक़र एमसीडी छीनने की साजिश की थी। लेकिन वह इसमें विफल रहे। यह बताता है कि भगवान हमारे साथ हैं। भाजपा दस साल से सरकार चला रही है, लेकिन उनके पास दिखाने के लिए एक भी काम नहीं है। प्रधानमंत्री केवल विपक्षी पार्टियों को गाली देने में लगे रहते हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी की देशभर में तारीफ़ हो रही है। जनता हमारे जनहित के कामों की तारीफ करती है। लोग कहते हैं कि आप ने जनता के लिए बहुत कुछ किया है। आगे कहा कि पिछले दो साल आम आदमी पार्टी के लिए बेहद कठिन रहे हैं। हमारे ऊपर जिस तरह से हमले किए गए। वैसे किसी भी सरकार ने अब तक किसी भी पार्टी पर नहीं किये थे। भाजपा की केंद्र सरकार वास्तव में भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई जांच नहीं कर रही है। उनका उद्देश्य आम आदमी पार्टी और हमारी राजनीति को समाप्त करना है। आगे कहा कि मनीष सिसोदिया बेहद मजबूत इंसान हैं। वह डेढ़ साल जेल में रहे। भाजपा वालों ने आम आदमी पार्टी से अलग होने के तमाम ऑफर दिए। जेल के बाहर इनका परिवार भी तमाम कष्ट झेल रहा था लेकिन मनीष टूटे नहीं, भाजपा के आगे झुके नहीं। मुझे इनसे बहुत प्रेरणा मिली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button