05 बजे तक की बड़ी खबरें

1 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई पुलिस को भेजे गए एक मैसेज में कहा गया है कि अगर सीएम योगी 10 दिन में इस्तीफा नहीं देते हैं तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। पुलिस ने एक 24 वर्षीय महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं अब सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। इसे लेकर लोगों का गुस्सा फूट रहा है।

2 वाराणसी में जुआ विवाद को लेकर हुई पंचायत में गोली चल गई जिसमें सुभासपा के हरहुआ ब्लाक के महासचिव मर्याद राजभर पैर में गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुभासपा मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने अस्पताल पहुंचकर मर्याद राजभर का हाल जाना और बेहतर इलाज के निर्देश दिए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

3 उपचुनाव को लेकर सभी दलों ने प्रचार प्रसार तेजी से चल रहा है। समाजवादी पार्टी सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव की प्रत्याशी नसीम सोलंकी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय, पीपीएन मार्केट के सामने, परेड का उद्घाटन करने पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सीसामऊ विधानसभा की सीट हाजी मुश्ताक सोलंकी और इरफान सोलंकी की रही है। यहां की जनता वर्तमान प्रत्याशी नसीम सोलंकी को विजयी बनाकर जीत का हैट्रिक लगाएगी।

4 झारखंड चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा जमकर हो रही है वहीँ इसी बीच सपा ने झारखंड के विधानसभा चुनाव में 21 प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। इंडिया गठबंधन के तहत हिस्सेदारी न मिलने पर अकेले ही ताल ठोक दी है। पार्टी के झारखंड राज्य प्रभारी व्यासजी गोंड ने गठबंधन पर सपा को उचित सम्मान न देने का आरोप भी लगाया। साथ ही कहा कि यहां भी अब मध्य प्रदेश जैसा हाल होने की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता।

5 वृंदावन के मशहूर कथा वाचक आचार्य कौशिक महाराज का रेलवे ट्रैक पर शिवलिंग रखकर जलाभिषेक और पूजापाठ करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है. वायरल वीडियो पर अब लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई है. हालांकि आश्रम के पदाधिकारी इस वीडियो को कई साल पुराना बता रहे हैं.

6 भैया दूज के खास मौके पर अलीगढ़ जिला कारागार में कैदियों से बहनों की मुलाकात को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंताजम किए गए हैं. यहां आने वाली बहनों के लिए जेल सुपरिंटेंडेंट के जरिये सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. जेल में मुलाकात के लिए पहुंचने वाली बहनों में उत्साह देखा जा रहा है.

7 उपचुनाव को मद्देनजर रखते हुए भाजपा प्रदेश में एक्टिव मोड में नजर आ रही है। इसी बीच उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव गहरे तनाव में हैं। कांग्रेस ने यूपी के उपचुनाव के साथ ही महाराष्ट्र और झारखंड में सपा का साथ छोड़ दिया गया है जिससे अखिलेश गहरे तनाव में हैं। नौ सीटों में होने वाले उपचुनाव में भाजपा एकतरफा जीत दर्ज करेगी और भाजपा की उपचुनाव में जीत 2027 के विधानसभा चुनाव में जीत का आधार बनेगी।

8 अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी के तिरुपति बालाजी मंदिर और वक्फ संशोधन बिल पर दिए बयान को लेकर बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि ओवैसी मुसलमानों को भड़काने का काम कर रहे है. वो मुसलमानों को गुमराह करके अपना उल्लू सीधा करना चाहते है.

9 उत्तर प्रदेश के संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में एक हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले सप्ताह रिक्त पदों पर शिक्षक नियुक्त करने की घोषणा की थी। इस क्रम में निदेशालय जहां रिक्त पदों का ब्योरा जुटा रहा है वहीं कार्मिक विभाग नियुक्ति के लिए नीति तय करने में जुटा हुआ है।

10 यूनुस चौधरी के कथित अश्लील वीडियो पर कांग्रेस के पूर्व बागपत जिला अध्यक्ष अजय राय ने जानकारी दी कि नेता को उनके पद से हटा दिया गया है. उन्होंने इस मामले में उनके खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। यूनुस चौधरी पर लगे आरोपों को देखते हुए उन्हें पार्टी के बागपत जिला अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. उन्हें अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देने के लिए 24 घंटे का नोटिस दिया गया है।

 

 

Related Articles

Back to top button