10 बड़ी अंतर्राष्ट्रीय खबरें

1 अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज यानी 5 नवंबर को मतदान शुरू हो गया। बता दें कि यहां रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस के बीच मुख्य मुकाबला है। 16 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर इनके भाग्य का फैसला करेंगे। जानकारी के मुताबिक मतदान खत्म होने के बाद ही मतगणना शुरू हो जाएगी और कल नतीजे आने की भी उम्मीद है।

2 अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासी हलचल जारी है। इस बीच अमेरिका से करीब 10 हजार किलोमीटर दूर उत्तर कोरिया ने इस मौके के बीच अपने पड़ोसियों को धमकाना जारी रखा है। मंगलवार को ही उत्तर कोरिया की तरफ से छोटी रेंज की बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गईं। इन मिसाइलों से किसी देश को निशाना नहीं बनाया गया, हालांकि यह सभी कोरियाई प्रायद्वीप और जापान के बीच समुद्र में गिरीं। इसके चलते जापान को अलर्ट तक जारी करना पड़ा।

3 विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेन्नी वोंग से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के साथ व्यापक रणनीतिक साझेदारी लगातार बढ़ रही है। दोनों नेताओं ने अपने-अपने पड़ोस, हिंद-प्रशांत, पश्चिम एशिया, यूक्रेन और वैश्विक रणनीतिक परिदृश्य पर भी चर्चा की। जानकारी के लिए बता दें कि जयशंकर 15वें ऑस्ट्रेलिया-भारत विदेश मंत्रियों की रूपरेखा वार्ता के लिए कैनबरा में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, ‘आज कैनबेरा में 15वीं भारत-ऑस्ट्रेलिया विदेश मंत्रियों की रूपरेखा वार्ता के लिए अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेन्नी वोंग से मुलाकात की।

4 पकिस्तान की नेशनल असेंबली ने प्रासंगिक कानूनों में संशोधन कर सेना प्रमुख सहित सशस्त्र सेवा प्रमुखों का कार्यकाल तीन वर्ष से बढ़ाकर पांच वर्ष कर दिया है। वहीं इस दौरान संसद में जमकर हंगामा हुआ। बता दें कि सेना अधिनियम संशोधन विधेयक 1952 के अनुसार पाकिस्तान सेना में जनरल की सेवानिवृत्ति के नियम सेना प्रमुख पर लागू नहीं होंगे।

5 कनाडा में लगातार हिंदू मंदिरों को निशाना बनाये जाने की खबरें लगातार सामने आती रही हैं। वहीं इसी बीच एक बार फिर खालिस्तानी समर्थकों ने रविवार को हिंदुओं और मंदिरों पर हमले किए। अब खालिस्तान समर्थकों के हमले से नाराज हिंदू एकजुट हो रहे हैं। सोमवार की शाम को ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के बाहर भारी भीड़ एकत्रित हुई और मंदिर तथा समुदाय के साथ एकजुटता दिखाई। वहीं, एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो हमले में शामिल एक पील क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।

6 स्पेसएक्स ड्रैगन क्राफ्ट में विलियम्स और बुच विल्मोर के अलावा नासा के निक हैग और एलेक्जेंडर गोरबुनोव मौजूद हैं। इन चारों अंतरिक्ष यात्रियों के अगले साल फरवरी में वापस धरती पर आने की उम्मीद है। वहीं आपको बता दें कि स्पेसएक्स ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट रविवार को भारतीय समय के अनुसार शाम 5:05 बजे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के हार्मनी मॉड्यूल के आगे वाले पोर्ट से अनडॉक होकर मॉड्यूल के अंतरिक्ष की ओर वाले पोर्ट पर स्वचालित रूप से पहुंच गया।

7 अमेरिका में हो रहे राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा जमकर हो रही है। लेकिन इन सब के बीच सुरक्षा व्यवस्था की बात की जाये तो उसे लेकर खूब चर्चा हो रही है। दरअसल चुनावी परिणाम आने से पहले अमेरिका की सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं. एजेंसियों को इस बात की शंका है कि नतीजों के बाद अमेरिका का अमन-चैन खराब करने की कोशिश की जा सकती है. इसलिए ऐसे हालात से निपटने के लिये अभी से अमेरिका की पुलिस और सिक्योरिटी एजेंसियों ने जगह-जगह मोर्चा संभालना शुरू कर दिया है.

8 अमेरिकी चुनाव को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच मतदान के मद्देनजर व्हाइट हाउस की सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। इसी बीच अमेरिकी उद्योगपति और रिपब्लिकन हिंदू गठबंधन के संस्थापक शलभ शाली कुमार का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने अमेरिकी चुनाव में भारतीय-अमेरिकी नागरिकों के वोटो के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन दिखाते हुए कहा कि अगर ट्रंप चुनाव जीतते है तो वो भारत और अमेरिका एक मुक्त व्यापार समझौते की दिशा में भी काम करेंगे।

9 अमेरिका में हो रहे राष्ट्रपति चुनाव में इस बार कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में काफी सेलिब्रिटी खुलकर सामने आए। डोनाल्ड ट्रंप की रैली में अमेरिका के अरबपति एलन मस्क स्टेज पर ही डांस करने लगे थे। वहीं हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री केरी वाशिंगटन और टोनी गोल्डविन उन दर्जनों मशहूर हस्तियों में से थे जिन्होंने कमला हैरिस और टिम वाल्ज का खुलकर समर्थन किया।

10 जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद करने के लिए विकसित देशों ने विकासशील देशों को 2022 में 27.26 अरब रुपये प्रदान किए, जिसमें सार्वजनिक वित्त पोषण के रूप में 24.31 अरब रुपये भी शामिल है। आपको बता दें संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज में विकसित देशों के एक समूह की रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, यह राशि 2021 की तुलना में लगभग 23 प्रतिशत और 2019 की तुलना में 54 प्रतिशत अधिक थी।

Related Articles

Back to top button