02 बजे तक की बड़ी खबरें
1 अलीगढ़ मुस्लिम विश्विविद्यालय के अल्पसंख्यक दर्जे के मामले में सुनवाई की। सात जजों की बेंच ने 4-3 के बहुमत से अपना फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने एएमयू का अल्पसंख्यक दर्जा बरकरार रखा है। शीर्ष अदालत ने कहा कि एएमयू एक अल्पसंख्यक संस्थान हैं। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि कोई भी धार्मिक समुदाय संस्थान की स्थापना कर सकता है।
2 पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए आज 47 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। छठ पर्व के बाद घर लौटने वाले लोगों को इन ट्रेनों से काफी राहत मिलेगी। गोरखपुर सहित विभिन्न स्टेशनों से ये ट्रेनें चलाई जाएंगी। यात्री इन ट्रेनों का कन्फर्म टिकट लेकर अपनी यात्रा सुगम बना सकते हैं। ऐसे में रेलवे बोर्ड ने पर्याप्त ट्रेनों की घोषणा कर दी है।
3 यूपी के बांदा में इस समय जहां एक तरफ किसान खाद की किल्लत से जूझ रहा है, वहीं दूसरी तरफ नकली खाद बनाने वाले माफिया सक्रिय हो गए हैं. प्रशासनिक टीम ने एक गोदाम से सरकारी बोरियों में भरी नकली खाद बरामद की है। फिलहाल प्रशासन ने गोदाम से मिली खाद को कब्जे में ले लिया और गोदाम को सील कर दिया है.
4 नो पार्किंग को लेकर चल रही परेशानियों को मद्देनजर रखते हुए यूपी सरकार अब ठोस कदम उठाने जा रही है. आने वाले दिनों में अगर आप नो-पार्किंग जोन में गाड़ी पार्क कर चले जाते है तो गाड़ी को उठा लिया जाएगा. साथ ही जुर्माना वसूलने के बाद ही उसे छोड़ा जाएगा. बता दें कि लखनऊ में नो-पार्किंग जोन में गाड़ी पार्क करने पर नगर-निगम जुर्माना लगाएगा . यह कार्रवाई दिसंबर से शुरू होगी.
5 उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को टक्कर देने के लिए इंडिया गठबंधन की ओर से भी बड़े स्तर पर तैयारी की गई है. उपचुनाव में इंडिया गठबंधन पूरी ताकत के साथ एकजुट दिखाई देगा और समाजवादी पार्टी के समर्थन में चुनाव प्रचार करेगा. यूपी में अगले से विपक्ष चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेंगा, इसके तहत विपक्ष के बड़े नेताओं की संयुक्त रैली होगी.
6 देव दीपावली को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसके बाद बाद शहर की साफ-सफाई व्यवस्था की ऑनलाइन निगरानी की जाएगी। पिछले दिनों ट्रायल के तौर पर टेस्ट हो चुका है। गंगा किनारे के 9 वार्ड में होने वाली सफाई के लिए कैमरों की मदद ली जाएगाी। इसके लिए 274 बीट बनाए गए हैं। यहां कूड़ा उठान की ऑनलाइन निगरानी स्मार्ट सिटी के कैमरे के जरिये कंट्रोल रूम से की जाएगी।
7 गोरखपुर में गीताप्रेस 84 साल बाद संत प्रभुदत्त ब्रह्मचारी द्वारा रचित श्रीकृष्णलीला दर्शन का पुन प्रकाशन करने जा रहा है। यह पुस्तक भगवान श्रीकृष्ण के जन्म से लेकर उनकी बाललीला तक का अद्भुत वर्णन प्रस्तुत करती है। अब यह आर्ट पेपर पर चार रंगों में प्रकाशित होगी और इसमें चित्रों की संख्या बढ़ाकर 101 कर दी गई है।
8 पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार की ओर से बिजली बिलों के आंशिक भुगतान संबंधी नए सिरे से जारी आदेश के मुताबिक कम बिजली खपत वाले लाइफलाइन उपभोक्ताओं को कुल बकाया बिल का न्यूनतम 10 प्रतिशत या 250 रुपये और अन्य श्रेणी के बकायेदारों को 25 प्रतिशत या 1000 रुपये की धनराशि जमा करने की सुविधा होगी।
9 अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के प्रथम चल का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद दूसरे चरण का कार्य तेजी से चल रहा है. इस बीच अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण समिति की बैठक हुई, जिसमें निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया. इस दौरान ये तय हुआ कि सप्त मंदिर के बीच एक छोटा सा सरोवर भी बनाया जाएगा.
10 उपचुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं इसी बीच मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय राज्यमंत्री एवं रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह मोरना में आज जनसभा करेंगे। महर्षि शुकदेव इंटर काॅलेज मोरना के खेल मैदान पर जनसभा होगी। कुछ ही दूरी पर हेलीपैड बनाए गए हैं। सीएम योगी की जनसभा के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। सीएम योगी कुछ ही देर में मोरना पहंचेंगे। केंद्रीय मंत्री रालोद अध्यक्ष जयंत चाैधरी भी उनके साथ आज मंच साझा करेंगे।