12 बजे तक की यूपी की बड़ी खबरें

1 सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आगामी उपचुनाव को लेकर अपनी ताकत झोंकते नजर आ रहे हैं…. इसी क्रम में वो मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर जनसभा करते देखे जाएंगे…. अखिलेश यादव कल सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान के लिए जनसभा करेंगे.. इसको लेकर सपा के स्थानीय नेता तैयारी में जुटे दिखाई दे रहे हैं.

2 यूँ तो जाति मजहब को लेकर नेता बड़े बड़े बयान देते रहते हैं। लेकिन एक ताजा मामले ने सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल मुजफ्फरनगर के भैंसी गांव में वाल्मीकि समाज के व्यक्ति के अंतिम संस्कार को लेकर हंगामा हो गया। भैंसी में ईंट के चबूतरे पर अंतिम संस्कार किया जा रहा था। खेत स्वामी ने भूमि को अपना बताते हुए विरोध किया। पुलिस ने वाल्मीकि समाज के लोगों को समझाकर शांत किया। तब अंतिम संस्कार कराया गया। तहसीलदार ने जगह चिह्नित कर जल्द ही श्मशान घाट बनवाने का आश्वासन दिया है।

3 देव दीपावली को लेकर प्रदेश में तैयारियां जोरों पर हैं। खासकर वाराणसी में इसे लेकर तैयारियां तेज हैं। बता दें कि वाराणसी के प्राचीन घाटों पर विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली इस बार 15 नवंबर को मनाई जाएगी. कहा जाता है कि इस भव्य दीपोत्सव को देखने के लिए खुद देवता स्वर्ग से धरती पर आते हैं. पर्यटन विभाग और वाराणसी के जिला प्रशासन की तरफ से देव दीपावली आयोजन को भव्य मनाने की तैयारी की गई है।

4 मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम की सूरत बदलने वाली है. जिसके तहत इसे वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा. इसकी पुरानी और जर्जर बिल्डिंग को भी नया लुक देने की तैयारी है. जिसके साथ खिलाड़ियों के लिए सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी और दर्शकों के लिए भी पहले से ज्यादा आरामदायक जगह बनेगी. इस कड़ी में मेरठ मंडल की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने मेरठ विकास प्राधिकरण इस स्टेडियम का निरीक्षण किया.

5 कानपुर हत्याकांड इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। ऐसे में इसी बीच इस मामले में के और बड़ा खुलासा हुआ है आपको बता दें कि जांच में जुटी पुलिस को विमल की सीडीआर में कई महिलाओं के नंबर और चैट मिली हैं। कस्टडी रिमांड के दौरान पुलिस ने विमल के निशानदेही पर उसके बैग से तीन मोबाइल बरामद किए थे। ये तीनों मोबाइल बंद थे। मोबाइल चेक किए गए तो दो मोबाइल चालू अवस्था में मिले, जबकि एक डेड था।

6 यूपी में उपचुनाव की कमान सीएम योगी ने खुद संभाल ली है… आज यानी 10 नवंबर को सीएम योगी पूर्वांचल दौरे पर रहेंगे. वह प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा, मीरजापुर की मझवां और अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट पर चुनावी रैली करेंगे…

7 आगरा में मच्छरों के काटने से डेंगू का खतरा लगातार बढ़ रहा है…जहा डेंगू से 10 दिनों में 35 और मलेरिया के दो मरीज मिल चुके हैं… शनिवार को तीन बच्चों समेत डेंगू के 11 मरीज मिले हैं। इनमें से दो की हालत खराब मिलने पर अस्पताल में इलाज करा रहे हैं..

8 गाजियाबाद और नोएडा की हवा जहरीली हो गई है… साफ शब्दोंब में कहें तो यह कि इन दोनों शहरों में वायु प्रदूषण गुणवत्ताो सूचकांक खतरनाक स्त र पर पहुंच है… गाजियाबाद में रविवार को AQI 307 पहुंच गया… वहीं, नोएडा में भी AQI 276 पहुंच गया… इसके साथ लखनऊ में AQI 266 दर्ज किया गया

9 उपचुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। ऐसे में सभी दल प्रचार प्रसार कर रहे हैं इसी बीच खबर है कि -बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक बदलाव होगा…जहां संगठन में जाति, वर्गों का तालमेल दिखेगा, क्षेत्र में जाति समीकरण देखकर होगा बदलाव… संगठन में 33 फीसदी महिलाएं शामिल की जाएंगी..बथों पर महिलाओं को तैनात करने की बीजेपी की प्लानिंग है .

10 एक तरफ जहां सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ अवैध कब्जों के खिलाफ लगातार एक्शन मोड में हैं… तो वहीं कौशाम्बी में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं… भूमाफियाओं ने यहां कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा कर उस पर प्लाटिंग कर दी… इससे समझा जा सकता है कि भूमाफियाओं में प्रशासन का जरा भी खौफ नहीं बचा है.. वहीं स्थानीय लोगों की सूचना देने के बावजूद भी प्रशासन भूमाफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

Related Articles

Back to top button