1 बजे तक की बड़ी खबरें

महाराष्ट्र के चुनाव में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बटेंगे तो कटेंगे' नारे का शोर है.... यूपी के सीएम ने बंटेंगे का नारा दिया तो भारतीय जनता पार्टी....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः महाराष्ट्र के चुनाव में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे का शोर है…. यूपी के सीएम ने बंटेंगे का नारा दिया तो भारतीय जनता पार्टी…. और महायुति ने एक हैं तो सेफ हैं को महाराष्ट्र में अपने चुनाव अभियान की धुरी ही बना लिया…. वहीं अब इस नारे को लेकर महायुति और बीजेपी में मतभेद भी खुलकर सामने आने लगे हैं…. बता दें कि महायुति के घटक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख अजित पवार ने पहले इस नारे का विरोध किया…. अब बीजेपी नेता पंकजा मुंडे ने भी कहा है कि महाराष्ट्र में इस नारे की जरूरत नहीं….

2… गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के धुले में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की वापसी अब कभी नहीं होगी….. चाहे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी स्वर्ग से वापस क्यों न आ जाएं….. महाराष्ट्र विधासभा चुनाव के प्रचार के लिए उन्होंने परभणी, जलगांव… और धुले में तीन रैलियों को संबोधित किया गया….

3… महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब प्रचार के लिए एक हफ्ते से भी कम समय बचा है… और प्रदेश में सभी राजनीतिक दल पूरे जोश के साथ प्रचार में जुटे हैं…. हर पार्टी प्रचार में नए-नए तरीके अपना रही है…. बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र चुनाव से जुड़ी एक वीडियो शेयर की…. इस वीडियो में राहुल गांधी प्रदेश की महिला सफाई कर्मचारियों के एक समूह से बात करते दिख रहे हैं….

4… मुंबई की एक विशेष अदालत ने भाजपा की पूर्व सांसद के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है…. बुधवार को 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ कोर्ट ने नया जमानती वारंट जारी किया…. कोर्ट में पेश नहीं होने के कारण उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया है… बता दें कि प्रज्ञा ठाकुर स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अदालत में हाजिर नहीं हुई थीं….

5… महाराष्ट्र में हिंगोली में चुनाव प्रचार के दौरान उद्धव ठाकरे गुट के नेताओं की गाड़ियों पर पथराव की घटना घटी है…. पार्टी समर्थकों के साथ मारपीट करने के भी आरोप लगे हैं…. इसमें कई कार्यकर्ताओं के घायल होने के आरोप हैं…. जानकारी के अनुसार हिंगोली में उद्धव ठाकरे ग्रुप के कैंडिडेट्स प्रचार के लिए निकले थे…. उसी समय उनकी गाड़ी पर अज्ञात लोगों द्वारा पथराव किया गया….

6… महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे पाटिल ने बीजेपी…. और महायुति पर निशाना साधा…. और उन्होंने कहा कि जो लोग हिंदू खतरे में होने की बात करते हैं…. वही मराठों को आरक्षण नहीं दे रहे…. जरांगे ने कहा कि चुनाव में मराठा अच्छी तरह जानते हैं किसे हराना है….

7… महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ‘बैग की तलाशी’ पर सियासत तेज है…. बीते दिन चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उद्धव ठाकरे के बैग की तलाशी ली थी….. इसको लेकर विपक्ष हमलावर हो गया… इसी बीच अधिकारियों ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के बैग की तलाशी ली…. अब पालघर पुलिस ग्राउंड हेलीपैड पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बैग की जांच की गई है…. सीएम शिंदे वहां चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे…

8…. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई के दौरान अजित पवार की पार्टी एनसीपी को शरद पवार का पुराना वीडियो…. और फोटो इस्तेमाल करने पर फटकार लगाई…. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि भले ही वीडियो पुराना हो या कुछ भी हो…. आप शरद पवार का चेहरा क्यों इस्तेमाल कर रहे हैं….

9… महाराष्ट्र में मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला जारी है… बुधवार की दोपहर मुंबई के एयरपोर्ट T1 को लेकर सीआईएसएफ कंट्रोल रूम में एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल करके बम धमाके की धमकी दी…. कॉलर ने इस दौरान यह भी बताया कि मोहम्मद नाम का शख्स मुंबई से अजरबैजान के लिए विस्फोटकों के साथ यात्रा कर रहा है….

10… एनीसीपी के सीनियर नेता रहे बाबा सिद्दीकी के हाई प्रोफाइल मर्डर केस में एक हैरान करने वाला खुलासा हुआ है….. हत्याकांड के मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम ने क्राइम ब्रांच की पूछताछ में जो बताया…. वह चौंकाने वाला है…. शिवकुमार गौतम ने बताया कि 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी को गोली मारने के बाद वह लीलावती अस्पताल पहुंचा था…. जहां उनका इलाज चल रहा था….

 

 

Related Articles

Back to top button