IPL 2025: RCB में इन दिग्गज खिलाड़ियों की हुई एंट्री
4PM न्यूज़ नेटवर्क: IPL (Indian Premier League) 2025 के लिए मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में होगा। इसके लिए सभी टीमों ने नए-नए पैंतरे आजमाने शुरू कर दिए हैं। वहीं इस बीच नीलामी से ठीक पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है। मिली जानकारी के अनुसार RCB IPL 2025 में खिताब जीतने के लिए हर बेहतरीन रणनीति बनाकर मैदान में उतरना चाहती है। ऐसे में टीम ने ओमकार साल्वी को गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त कर लिया है।
बताया जा रहा है कि नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट हुए 574 खिलाड़ियों में से 204 ही खरीदे जा सकेंगे। 10 फ्रेंचाइजी ने कुल मिलाकर 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इसमें RCB ने दूसरे सबसे कम 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया। आपको बता दें कि इसमें विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल शामिल हैं। यानी RCB के पास IPL 2025 Mega Auction के दौरान अधिकतम 3 खिलाड़ियों को Right To Match विकल्प के जरिए दोबारा खरीदने का मौका होगा।
कहा जाता है कि आरसीबी टीम अभी तक एक बार भी IPL का खिताब तो नहीं जीत पाई है, लेकिन टीम की फैन फॉलोइंग कई बड़ी टीमों को भी मात देती है। इसका सीधा सा कारण विराट कोहली हैं। पहले साल से लेकर अब तक कोहली RCB के लिए ही आईपीएल खेल रहे हैं। इस बार भी उन्हें रिटेन किए गया है।