यूपी में वोटिंग के बीच बड़ा बवाल, सपा की शिकायत पर 2 दारोगा सस्पेंड

उत्तर-प्रदेश उपचुनाव के बीच सियासी पारा हाई है। यूपी में चल रहे उपचुनाव के बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव  ने आज (20 नवंबर) प्रेस कॉन्फ्रेंस की है...

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश उपचुनाव के बीच सियासी पारा हाई है। यूपी में चल रहे उपचुनाव के बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव  ने आज (20 नवंबर) प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को हार का डर सता रहा है। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी वाले वो लोग हैं वे खुद गड़बड़ करा रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग बेईमान अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा।

सपा मुखिया ने आगे कहा है कि उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को गड़बड़ियों की वीडियो बनाने को कहा है। ये चुनाव तो समाजवादी पार्टी जीतेगी ही लेकिन अगर ये मामला कोर्ट में जाता है तो फिर ऐसे अधिकारी इन सबूतों के आधार पर दोषी साबित होंगे। अखिलेश ने कहा है कि ऐसा करने वाले अधिकारी की नौकरी, सैलरी, पेंशन, पीएफ और इज्जत भी जाएगी।

आपको बता दें कि इस बीच कटेहरी सीट के सीसामऊ में मतदाताओं की वोटर आईडी चेकिंग मामले को लेकर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए 2 दारोगा को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक निर्वाचन आयोग ने मतदान करने जाते मतदाताओं के पहचान पत्र की जांच करने वाले दो पुलिस अधिकारियों SI अरुण कुमार सिंह और SI राकेश कुमार नादर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सपा पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर यूपी उपचुनाव के दौरान कुछ समुदायों को मतदान से रोके जाने की शिकायत की थी। वहीं इन शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए ये कार्रवाई की है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल और उत्तराखंड की 15 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज मतदान चल रहा है।
  • इन 15 सीटों में 13 सीटें ऐसी हैं, जो विधायकों के सांसद बन जाने के बाद खाली हुई थीं।
  • इसके अलावा एक सीट पर निधन और एक सीट नेता के जेल जाने के बाद खाली हुई है।

 

Related Articles

Back to top button